advertisement
फेसबुक से डेटा चोरी का मामला अब भारत में भी गरमा गया है. भारत ने कहा है कि अगर फेसबुक में भारतीय यूजर्स के डेटा चोरी की शिकायत मिली तो कंपनी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
कानून मंत्री ने कहा जरूरत पड़ी तो मार्क जकरबर्ग को भी भारत तलब किया जा सकता है. भारत में चुनावी प्रक्रिया और वोटरों को प्रभावित करने के लिए किसी भी कोशिश को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.
कानून मंत्री ने कहा कि कई देशों से फेसबुक की चुनाव में दखलंदाजी की खबरें आ रही हैं. इसलिए ये मामला बहुत गंभीर है इसे सरकार हल्के में नहीं ले सकती. उन्होंने बताया कि सरकार डेटा प्रोटेक्शन पर जल्द ही बहुत सख्त कानून लाने जा रही है.
रविशंकर प्रसाद ने बेहद सख्त लहजे में कहा
प्रसाद ने आरोप लगाया कि फेसबुक के डेटा चोरी में कैम्ब्रिज एनालिटिका का नाम सामने आया है और मीडिया में खबरें आई हैं कि कांग्रेस अगले चुनाव में कैम्ब्रिज एनालिटिका की मदद ले रही है.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक अखबारों में छपा है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका अगले लोकसभा चुनाव के लिए यूपीए की सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी तय करेगा इसलिए कांग्रेस के अध्यक्ष इस पर जवाब दें.
बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा है क्या कांग्रेस ने क्रैंम्ब्रिज एनालिटिका से कोई डेटा का सौदा किया है. गुजरात के चुनाव में उन्माद पैदा करने की कोशिश की गई, कांग्रेस बताए कि गुजरात, हिमाचल चुनाव में कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवाएं ली हैं या नहीं, ये बेहद गंभीर सवाल हैं और मोदी सरकार ने फेसबुक के डेटा पर खतरे की शिकायतों को गंभीरता से लिया है.
प्रसाद के मुताबिक कांग्रेस के चीफ डेटा एनालिटिकल ऑफिसर पर डेटा चोरी का आरोप लगा है. कांग्रेस उसका भी जवाब दे.
कांग्रेस ने क्रैंब्रिज एनालिटिका से किसी भी तरह का संबंध होने की खंडन किया है. कांग्रेस के मुताबिक उसका कभी भी रिश्ता नहीं रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)