Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple-IBM को वर्ल्ड बेस्ट टैलेंट न मिलता तो क्या होता- उर्जित पटेल

Apple-IBM को वर्ल्ड बेस्ट टैलेंट न मिलता तो क्या होता- उर्जित पटेल

जेटली और उर्जित से अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत संरक्षणवाद के असर पर सवाल पूछे गए थे

द क्विंट
भारत
Updated:
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (फोटो: रॉयटर्स)
i
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अमेरिका के संरक्षणवादी रवैये पर टिप्पणी की है. पटेल ने कहा कि एप्पल, सिस्को और आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों में अगर दुनियाभर से अच्छे प्रोडक्ट और लोगों का टैलेंट नहीं पहुंचता, तो ये कंपनियां आज कहां होतीं?

पटेल ने अमेरिका में एक भाषण देने के बाद कहा, ‘‘अमेरिका जिन नीतियों पर चल रहा है, उनको देखकर ऐसा नहीं लगता है कि ये अमेरिकी नीति को लेकर चल रही बातचीत पर आखिरी शब्द है. दुनियाभर में इस बात को लेकर जोरों पर चर्चा है कि फ्री ट्रेड सिस्टम से दुनिया को फायदा हुआ है.''

वित्त मंत्री ने भी संरक्षणवाद पर विचार रखे

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत संरक्षणवाद के असर पर पूछे गए सवालों का कुछ इस तरह ही जवाब दिया. जेटली ने विदेशी संबंधों की बात करते हुए कहा कि उन्हें भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में किसी तरह का दबाव दिखाई नहीं दिया.

जेटली ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध पिछले ढाई सालों में बेहतर हुए हैं और अब ये संबंध कुछ अस्थायी दबाव में खराब होने वाले नहीं हैं.

जेटली का कहना है कि भारत-अमेरिका एक मजबूत संबंध है, जिसका असर दोनों देशों के चुनावों के दौरान देखा जाता है. जेटली को यकीन है कि नई सरकार आने के बावजूद भी यह संबंध बरकरार रहेगा और आगे सुधार होता रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Apr 2017,05:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT