advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करेगा. केंद्रीय बैंक के एक दस्तावेज से इसकी जानकारी हुयी. आरबीआई पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट जारी कर चुका है. इसके अलावा 200 और 2,000 रुपये के नोट भी जारी किये गये हैं.
बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा. यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा. पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे.
रिजर्व बैंक के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, नए नोट के नंबर पैनल में अंग्रेजी का ‘एस’ अल्फाबेट होगा. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस नोट का डिजाइन पूर्व में इसी सीरीज में जारी 20 रुपये के नोट के समान होगा.
20 रुपये के नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 20 रुपये के नए नोट पर यूनेस्को की लिस्ट में वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में शामिल अजंता की गुफाओं की तस्वीर होगी.
नया नोट पुराने नोट के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा. 20 रुपये के नए नोट में पुराने के मुकाबले मुख्य बदलाव रंग और स्मारक का ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)