advertisement
ब्रिटेन की संसद के निकट हुए हमले की भारत ने कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा कि भारत वेस्टमिंस्टर में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और मरने वालों की मौत पर शोक प्रकट करता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है.
इधर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह लंदन में लगातार इंडियन हाई कमिशन के संपर्क मे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भारतीय के नुकसान की खबर नहीं आई है. सुषमा ने ट्वीट करके हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. फोन नं. 020 8629 5950 और 020 7632 3035 (लंदन)
लंदन में हुए इस हमले में 1 पुलिसकर्मी और 4 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे.
चुनाव आयोग ने एआईएडीएमके का चुनाव चिन्ह जब्त करने का फैसला किया है. चुनाव आयोग ने शशिकला और पनीरसेल्वम गुट के दावे को स्वीकार नहीं किया. दोनों गुटों ने चुनाव चिन्ह पर दावा किया था और अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश किए हैं. लेकिन चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को एआईएडीएमके का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी. एआईएडीएमके का चुनाव चिन्ह दो पत्तियां है.
आपको बता दें कि 12 अप्रैल को तमिलनाडु के आर के नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता इस सीट से विधायक थीं. उनके निधन के बाद इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है. आयोग ने उपचुनाव से पहले फैसला देना नहीं है.
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के 40,000 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर गुरुवार को छुट्टी पर रहेंगे. महाराष्ट्र में विरोध पर सामूहिक छुट्टी पर गए डॉक्टरों के समर्थन में ये फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों सहित करीब 40 सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे लेकिन जो चिकित्सक आपातकालीन ड्यूटी पर हैं वो काम जारी रखेंगे. इससे पहले कल एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए हेलमेट पहनकर विरोध जताया.
महाराष्ट्र के डॉक्टरों ने मरीजों के रिश्तेदारों के लगातार बढ़ते हमलों की वजह से विरोध जताने के लिए ये रास्ता अपनाया है. नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन ने सख्ती दिखाते हुए 301 रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाएगी, तब तक वो काम पर नहीं लौटेंगे.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बुधवार को कोहली की आलोचना करने वाले आस्ट्रेलियाई मीडिया पर निशाना साधा. क्लार्क ने कहा, "कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को छोड़कर पूरे ऑस्ट्रेलिया में कोहली चहेते खिलाड़ी हैं. सिर्फ दो-तीन पत्रकार हैं, जो उनकी छवि खराब करना चाहते हैं, लेकिन कोहली को इससे परेशान नहीं होना चाहिए."
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बेंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली की लगातार आलोचना कर रहा है.
ससंद सदस्यों को थोड़ा मनोरंजन का डोज देने और महिला सशक्तिकरण का एक संदेश देने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर आधारित आमिर की फिल्म 'दंगल' गुरुवार शाम सभी सदस्यों को दिखाने का आदेश दिया है.
आपको बता दें, आमिर की फिल्म दंगल हरियाणा की दो पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगट की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों महिला पहलवान किस तरह समाज का विरोध झेलने के बाद भी देश के लिए गोल्ड जीतकर लाती हैं.
पढ़ें पूरी खबर- संसद में होगा ‘दंगल’, लोकसभा स्पीकर ने की पहल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)