Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q-बुलेट: किरण बेदी ने दी धमकी, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर का खुलासा

Q-बुलेट: किरण बेदी ने दी धमकी, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर का खुलासा

AFI ने एथलीट ओपी जैशा के पानी न देने की बात को नकारा, मुफ्ती के मुताबिक सिर्फ 5% लोग अशांति फैलाने के जिम्मेदार

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो कोलाज:<b> क्विंट हिंदी</b>)
i
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

‘स्वच्छ पुद्दुचेरी मिशन में साथ दें लोग, नहीं तो छोड़ दूंगी LG का पद’

पुद्दुचेरी के लोगों को सोमवार को अपनी लेफ्टीनेंट गवर्नर किरण बेदी का गुस्सा देखने को मिला. वो भी एक पब्लिक मीटिंग में, जहां बेदी अपने महत्वकांक्षी ‘स्वच्छ पुद्दुचेरी मिशन’ के बारे में बात कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और सिस्टम में मौजूद कुछ आला अधिकारी इस मिशन को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. और उनका रवैया अगर ऐसा ही रहा, तो वे इस्तीफा दे देंगी.

मैं पुद्दुचेरी में नौकरी काटने नहीं आई हूं. मेरा इरादा नहीं है कि मैं यहां कुछ वक्त काटकर आगे निकल जाऊं. मैं यहां एक मिशन के साथ आई हूं. अगर मेरा वो मिशन पूरा नहीं होता, तो मैं वापस चली जाउंगी.
<b> किरण बेदी, लेफ्टीनेंट गवर्नर</b>
(फोटो: PTI)

पुद्दुचेरी बेदी ने एक मैराथन को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सुबह सड़कों की सफाई के काम के लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें मना कर दिया. सड़कों की सफाई एलजी का काम नहीं है. यह हम सब का काम है. स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है. लेकिन लोग सड़कों को गंदा कर रहे हैं और वे उन्हें साफ कर रही हैं. इसके बाद बेदी ने चेतावनी भी दी कि यह तरीका नहीं चल सकता.

फ्लिपकार्ट के को-फांउडर का खुलासा, उन्हें परफॉर्मेंस के चलते निकाला गया

को-फांउडर सचिन बंसल ने माना खराब परफॉर्मेंस के चलते हटाया गया (फोटो: Reuters)

ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट के को-फांउडर सचिन बंसल ने एक खुलासा किया है. उनका कहना है कि उनकी खराब परफॉर्मेंस के चलते उन्हें सीईओ के पद से हटाया गया. फ्लिपकार्ट की हाल की वैल्युएशन 1500 करोड़ डॉलर से घटकर 1100 करोड़ डॉलर हो गई थी.

मनी भास्कर में छपी इस खबर के मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने ही यह बात कह दी थी कि जो कर्मचारी ठीक परफॉर्म नहीं करेंगे, उन्हें निकाला भी जा सकता है. और ऐसा ई-कॉमर्स की कंपनियों में चलता रहता है. फ्लिपकार्ट कंपनी 2007 में शुरू की गई थी.

5 फीसदी लोग हैं कश्मीर में अशांति के लिए जिम्मेदार

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती. (फोटो: Reuters)

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में हिंसा के लिए मुट्ठी भर लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थों के लिए घाटी में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. हिजबुल आतंकी बुराहन वानी की मौत के बाद यह महबूबा की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी, जिसमें महबूबा ने कश्मीर मुद्दे पर खुलकर बात की.

कुछ लोग खुद बंदूक की गोलियों का सामना नहीं कर रहे, बल्कि बच्चों और किशोरों को इसके लिए उकसा रहे हैं. कश्मीरी अपनी दुकानें खोलना चाहते हैं, वे अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं.
<b>महबूबा मुफ्ती, सीएम, जम्मू कश्मीर</b>

मुख्यमंत्री ने दावे के साथ कहा कि कश्मीर में ‘पूर्व नियोजित’ तरीके से अशांति फैलाई जा रही है. महबूबा ने कहा, ‘कुछ मुट्ठी भर लोग’ जानबूझकर कश्मीर को चिंगारी दिखा रहे हैं. जबकि 95 फीसदी लोग शांति प्रिय हैं. सिर्फ 5 पर्सेंट लोगों की गलती की सजा सबको नहीं दी जानी चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के युद्धाभ्यास से उत्तर कोरिया नाराज

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: Reuters)

25 हजार अमेरिकी सैनिकों और 50 हजार दक्षिण कोरियाई सैनिकों ने मिलकर सोमवार को बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास शुरु कर दिया. यह दोनों देशों के बीच एक सलाना प्रेक्टिस के तौर पर आयोजित होने वाला अभ्यास है, जिसे लेकर उत्तर कोरिया ने ऐतराज जाहिर किया है और परमाणु हमले की भी धमकी दी है.

संयुक्त बल कमान ने बताया कि ‘ऑपरेशन उल्ची फ्रीडम गार्डियन’ 2 सितम्बर तक जारी रहेगा. यह सैन्य अभ्यास झड़पों में उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल ठिकानों को तबाह करने से संबंधित है.

AFI ने नकारा जैशा का दावा

(फोटो: PTI)

रियो ओलंपिक के दौरान मैराथन इवेंट के बाद 3 घंटे तक बेहोश रहने की बात करने वाली रेसर ओपी जैशा के दावे को एथलेटिक्स फेडरेशन अॉफ इंडिया ने नकार दिया है. एएफआई के मुताबिक जैशा और उनके कोच ने खुद ही एनर्जी ड्रिंक लेने से मना कर दिया था.

इसके पहले जैशा ने दावा किया था कि 8 किमी दौड़ने के बाद ओलंपिक आयोजकों से उन्हें पानी मिला था. जैशा के मुताबिक, चिलचिलाती धूप में दौड़ने के कारण इवेंट खत्म होने के बाद उन्हें ग्लूकोज का डोज देना पड़ा था. महिला मैराथन में जैशा 89 वें नंबर पर रहीं थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Aug 2016,08:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT