Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q-बुलेट: ओवैसी की पार्टी पर बैन, ब्रिटेन की नई PM बनीं टेरीसा मे

Q-बुलेट: ओवैसी की पार्टी पर बैन, ब्रिटेन की नई PM बनीं टेरीसा मे

अब पाक आर्मी चीफ ने की कश्मीर हिंसा की निंदा, सचिन ने की टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले की तारीफ

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
i
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
null

advertisement

कश्मीर मसले पर फिर बोला पाकिस्तान

कश्मीरी मिलिटेंट बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में हुई हिंसा को लेकर पाकिस्तान दखल देने से बाज नहीं आ रहा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद अब वहां के सेना प्रमुख राहिल शरीफ भी इस मामले में कमेंट करने से नहीं रुके. उन्होंने बुधवार को कश्मीर हिंसा की निंदा की.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ (फाइल फोटो: PTI)

इस मामले में सेना द्वारा एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि निर्दोष कश्मीरी युवाओं की हत्या निंदनीय है. कश्मीर में सौहार्द के लिए लंबे समय से कायम विवाद को हल करने में मदद की जरूरत है.

इससे पहले पाकिस्तान कश्मीर हिंसा के मुद्दे को लेकर यूएन में गुहार लगा चुका है. जबकि भारत पहले ही पाकिस्तान को चेता चुका है कि यह भारत का अंदरूनी मामला है. साथ ही अमेरिका भी बोल चुका है कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का आंतरिक मसला है.

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM की मान्यता रद्द

असाउद्दीन ओवैसी (फोटो: PTI)

अॉल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) को आने वाले महाराष्ट्र नगरपालिका चुनाव में जबरदस्त झटका लगा है. राज्य चुनाव आयोग ने पार्टी का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया है. यह कार्रवाई पार्टी के नोटिस के बावजूद आयकर और अॉडिट की कॉपी नहीं जमा करने के बाद की गई.

गौरतलब है कि साल 2012 में नांदेड़ नगरपालिका चुनाव में 11 सीटें जीतकर AIMIM ने अच्छा प्रभाव जमाया था. वहीं 2014 विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में पार्टी ने 2 सीटें जीती थी. कुल मिलाकर महाराष्ट्र चुनाव आयोग के पास 359 राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन है, जिनमें 191 राजनीतिक पार्टियों का लाइसेंस खत्म किया गया है.

मोदी ने कौशल विकास को दिए 12,000 करोड़

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः Narendramodi.in)

मोदी सरकार ने कौशल विकास से संबंधित एक अहम स्कीम को हरी झंडी दी है.

सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए 12,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. यह राशि 2016 से 2020 के बीच खर्च की जाएगी. योजना में एक करोड़ लोगों को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा. योजना के साथ छात्रों को भत्ता भी दिया जाएगा.

कैबिनेट ने बुधवार को स्कीम लागू करने के फैसले पर सहमति जताई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रिटेन को मिली दूसरी महिला प्रधानमंत्री ‘थरेसा मैरी मे’

ब्रिटेन की नई PM ‘थरेसा मे’ (फोटो: AP)

डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद बुधवार को ‘थरेसा मैरी मे’ ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गईं.

क्वीन एलिजाबेथ ने ब्रिटेन में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी की नेता की नियुक्ति पर औपचारिक मुहर लगाई. थरेसा 1990 में मार्गरेट थेचर के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री है. वहीं पीएम की रेस में रहे बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के अगले विदेश मंत्री होंगे.

थरेसा ने यूरोपियन यूनियन में बने रहने के लिए वोट किया था. वह 2010 से अबतक सबसे लंबे कार्यकाल तक रहने वाली गृहमंत्री हैं. उन्होंने जाकिर नाइक को जून 2010 में ही यूके में बैन कर दिया था. थरेसा पहली कंजर्वेटिव सांसद थीं, जिन्होंने मई 2010 में समान-सेक्स शादी का समर्थन भी किया था.

सचिन ने की कुंबले की तारीफ

अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर (फोटो: PTI)

सचिन तेंदुलकर ने कुंबले को कोच बनाए जाने के बाद पहली बार इस मामले पर कुछ कमेंट किया है. सचिन ने कहा कि कुंबले एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वो मेहनती हैं और प्रतिद्वंदी भी. कुबले जीत के लिए मैदान पर कोई कसर नहीं छोड़ते.

सचिन के मुताबिक, कुंबले के पास अपने 20 साल के अनुभवों से टीम के साथ साझा करने के लिए बहुत कुछ है.

कुल मिलाकर एक खिलाड़ी के तौर पर आपका व्यक्तित्व कितना सख्त है और आप अगले दिन किस तरह अपने पैरों पर वापस खड़े होते हैं, यही अहम होता है. मुझे लगता है कुंबले यह खिलाड़ियों को सिखा सकते हैं.
<b>सचिन तेंदुलकर</b>

वहीं रवि शास्त्री के बारे में सचिन ने कहा कि वो बहुत अच्छे क्रिकेटर रहे हैं. उनके साथ उन्होंने भी क्रिकेट खेला है और बहुत कुछ सीखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jul 2016,08:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT