Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकतंत्र पर हावी भीड़तंत्र, जून में मॉब लिंचिंग की 5 बड़ी वारदात

लोकतंत्र पर हावी भीड़तंत्र, जून में मॉब लिंचिंग की 5 बड़ी वारदात

देश में नहीं थम रहे मॉब लिंचिंग के मामले 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश में नहीं थम रहे मॉब लिंचिंग के मामले 
i
देश में नहीं थम रहे मॉब लिंचिंग के मामले 
(फोटो: द क्विंट) 

advertisement

देश में भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या यानी मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इन घटनाओं से कानून व्यवस्था पर तो सवाल उठ ही रहे हैं. मगर साथ ही यह भी साफ हो रहा है कि किस तरह लोग कानून को अपने हाथ में लेने से नहीं डर रहे. जून में मॉब लिंचिंग की जो घटनाएं हुई हैं, उनमें से कई घटनाओं में चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या की गई है.

झारखंड: मुस्लिम युवक की हत्या

मॉब लिंचिंग का ताजा मामला झारखंड से सामने आया है, जहां तबरेज अंसारी नाम का 24 वर्षीय शख्स इसका शिकार बना और उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, कथित चोरी को लेकर इस शख्स के साथ भीड़ ने मारपीट की थी. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ लोग तबरेज को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए विवश करते हुए दिख रहे थे.

इस घटना का मुद्दा राज्यसभा में भी उठा, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘’दलितों और मुस्लिमों की वहां (झारखंड में) हर हफ्ते हत्या हो रही है. प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी हम ‘सबका साथ सबका विकास’ की लड़ाई में आपके साथ हैं लेकिन लोगों को यह दिखना भी चाहिए. हमें यह कहीं नहीं दिख रहा.’’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ऐसा न्यू इंडिया नहीं चाहिए, हमें वही इंडिया वापस दे दो, जहां सब धर्म बराबर हों.’’

'जय श्री राम' का नारा नहीं लगाया तो ट्रेन से दे दिया धक्का

पश्चिम बंगाल के एक 26 वर्षीय मदरसा टीचर हाफिज मोहम्मद शाहरुख हलदार का आरोप है कि 'जय श्री राम' का नारा न लगाने पर उन्हें 20 जून को लोगों ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया.

मैं हुगली जा रहा था. उस वक्त कम्पार्टमेंट में लोगों का एक समूह जय श्री राम के नारे लगा रहा था. उन्होंने मुझसे भी यह नारा लगाने को कहा. जब मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो वे मुझे पीटने लगे. कोई भी मुझे बचाने नहीं आया.
हाफिज मोहम्मद शाहरुख हलदार, मदरसा टीचर

अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हलदार ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ट्रेन धकुरिया और पार्क सर्कस स्टेशन के बीच थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों के समूह ने उन्हें पार्क सर्कस स्टेशन पर ट्रेन से धक्का दे दिया. हालांकि गनीमत यह रही कि भीड़ की हिंसा का शिकार हुए हलदार की जान किसी तरह बच गई. वरना हमलावरों ने उनकी लिंचिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

गुजरात में दलित उपसरपंच की हत्या

गुजरात के बोताड़ जिले में 19 जून को दलित सरपंच के पति और डिप्टी सरपंच मांजीभाई सोलंकी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 6 लोगों ने लाठियों और पाइपों से मांजीभाई को पीटा. यह घटना उस समय हुई थी जब मांजीभाई अपनी मोटरसाइकिल से रणपुर-बरवाला सड़क से गुजर रहे थे.

घायल होने के बाद आखिरी सांस लेने से पहले मांजीभाई सोलंकी ने अपने एक संबंधी को फोन किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी थी और इसके बाद उस कार में सवार लोगों ने उनकी पिटाई की. मांजीभाई का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह लगभग बेहोशी की हालत में दिख रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली: चोरी के शक में व्यक्ति को बुरी तरह पीटा

15 जून को हुई यह घटना रोहिणी के प्रेम नगर इलाके की थी, जिसमें एक 23 वर्षीय शख्स को मोबाइल चोरी के शक में पीटा गया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंची तो उसे एक शख्स जमीन पर बेहोश पड़ा मिला, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे. इस शख्स को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस को इस घटना की सूचना अमित नाम के शख्स ने दी थी. इस शख्स का आरोप था कि पिछले महीने उसकी दुकान से एक मोबाइल फोन और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी हुआ था. उसका कहना था कि उसने सीसीटीवी फुटेज में चोर को देख लिया था.

अमित के मुताबिक, 15 जून की शाम को वही लड़का (संदिग्ध चोर) अपने एक साथी के साथ दुकान के पास दिखा. इसके बाद अमित ने अपने पड़ोसियों की मदद से उस लड़के को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, कई लोगों ने पकड़े गए लड़के को पीटा. जब वह बेहोश होने लगा था, तब अमित ने पुलिस को कॉल की थी.

मोदीनगर में शख्स को बांधकर बुरी तरह पीटा गया

उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में 13 जून को एक 38 वर्षीय शख्स अनिल उर्फ पिंटू को बांधकर बुरी तरह पीटा गया. इस पिटाई के चलते पिंटू की मौत हो गई. पिंटू को पीटे जाने का एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड अपने साथियों के साथ मिलकर पिंटू की पिटाई करता दिखा रहा था. पिंटू के घरवालों का कहना है कि वो फैक्ट्री में अपने पैसे मांगने गया था, जिसके बाद उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई.

इस मामले पर सीओ मोदीनगर केपी मिश्रा ने बताया था, ''एक शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने इस शख्स के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की, जिसके बाद उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई.''

कोलकाता में भी चोरी के शक में मॉब लिंचिंग

जून की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित मानिकतला में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस व्यक्ति को करीब एक दर्जन लोगों ने चोरी के शक में पीटा था. इस मामले की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो उसे पीड़ित की लहूलुहान लाश एक बंद पड़े क्लब के अंदर फर्श पर पड़ी मिली थी. पुलिस को शव के पास खून से सने क्रिकेट बैट और बांस के कई डंडे मिले भी थे.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया- स्थानीय लोगों के मुताबिक, 5 जून को सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास उन्हें 'चोर-चोर' की आवाजें सुनाई दीं. उन्होंने एक व्यक्ति को देखा जो एपीसी रोड पर हरिशा हाट में अक्सर रविवार और बुधवार को नजर आता था. कुछ लोगों को उसके चोर होने का शक था. 5 जून को वह उल्टाडांगा मेन रोड पर एक ऑटो में कुछ कपड़े रखकर जा रहा था. कुछ लोगों ने उसे रोक कर ऑटो से खींचा और कपड़ों की रसीद मांगी. वह रसीद नहीं दे पाया तो लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.

उस व्यक्ति को तब तक पीटा गया, जब तक वो बेहोश नहीं हो गया. उसके बेहोश होने पर डॉक्टर को बुलाया गया. जब डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो लोग डर गए और उन्होंने व्यक्ति की लाश क्लब के अंदर बंद कर दी.

ये भी देखें: लिंचिंग के बाद क्या होता है? ‘कारवां-ए-मोहब्बत’ थामता है हाथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jun 2019,03:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT