Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोर्ट में दीप सिद्धू की अर्जी- ‘हिंसा नहीं बल्कि पुलिस की मदद की’

कोर्ट में दीप सिद्धू की अर्जी- ‘हिंसा नहीं बल्कि पुलिस की मदद की’

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 फरवरी को दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मैंने हिंसा नहीं बल्कि पुलिस की मदद की: कोर्ट में सिद्धू की अर्जी
i
मैंने हिंसा नहीं बल्कि पुलिस की मदद की: कोर्ट में सिद्धू की अर्जी
(फोटो: फेसबुक/दीप सिद्धू)

advertisement

लाल किला हिंसा मामले में गिरफ्तार पंजाबी एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने निष्पक्ष जांच की मांग के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसे लेकर दीप सिद्धू ने तीस हजारी कोर्ट में अर्जी दी है. सिद्धू का कहना है कि लाल किले पर हुई हिंसा को उसने भड़काया नहीं बल्कि उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस की मदद की.

दीप सिद्धू की याचिका पर शुक्रवार 26 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने 9 फरवरी को लाल किला हिंसा और ट्रैक्टर रैली के मामले में दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था और उसे 7 दिनों तक हिरासत में रखा था. 16 फरवरी को कोर्ट ने दीप सिद्धू की पुलिस हिरासत 7 दिन के लिए और बढ़ा दी थी.

पुलिस हिरासत खत्म होने पर 23 फरवरी को दीप सिद्धू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था

कोर्ट में सिद्धू की याचिका

IANS के अनुसार दीप सिद्धू ने अपने वकील अभिषेक गुप्ता के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

रिपोर्ट के अनुसार, दीप सिद्धू ने कोर्ट को बताया कि लाल किले पर हुई हिंसा के समय, वह दोपहर 12 बजे तक मुरथल की एक होटल में था और दोपहर 2 बजे लाल किले पर पहुंचा.

कोर्ट को दिए आवेदन में सिद्धू ने कहा कि लाल किले पर पहुंचने से पहले ही वहां पर काफी भीड़ थी. सिद्धू ने दावा किया है कि उसने पुलिस अधिकारियों से उस दिन की फोन लोकेशन और कार के नेवीगेशन का डाटा चेक करने को कहा, लेकिन जांच एजेंसियों ने इसे चेक नहीं किया.

इस आवेदन में सिद्धू ने यह भी कहा कि लाल किले की CCTV फुटेज की जांच पुलिस कर चुकी है जिसमें साफ देखा गया है कि वह हिंसा में शामिल नहीं था, बल्कि भीड़ को शांत करने के लिए उसने पुलिस की मदद की.

“आरोपी को संदेह है कि CCTV फुटेज और वीडियो पर विचार नहीं किया जाएगा.”
कोर्ट को दिए आवेदन में सिद्धू
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सिद्धू ने कहा कि, “इस मामले में मैं मीडिया ट्रायल का शिकार हुआ हूं और सभी को लगता है कि मैं मुख्य व्यक्ति हूं. हर बार जांच एजेंसी आती हैं और हिरासत में लेने की मांग करती है.”

लाल किला हिंसा मामले में सिद्धू पर अन्य व्यक्तियों के साथ दंगा, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और डकैती का आरोप हैं.

कौन है दीप सिद्धू?

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ऐसे पहले कलाकार थे जिन्होंने पिछले साल नवंबर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था.

इससे पहले सिद्धू ने 26 जनवरी को लाल किले पर निशान साहिब झंडा फहराने की बात स्वीकार की थी. दिल्ली में हुई इस हिंसा को लेकर किसान संगठन के नेताओं ने सिद्धू पर ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

किसान संगठन के कई नेताओं ने बीजेपी पर सिद्धू के जरिए किसान आंदोलन को गुमराह करने और प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप लगाया था.

प्रदर्शन स्थल पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान वायरल हुए वीडियो में सिद्धू किसानों के प्रदर्शन को लीड कर रहा था, इसके बाद से वह फरार हो गया था. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू ने पुलिस को बताया था कि हिंसा के बाद उसकी जान को खतरा था इसलिए वह छिप गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT