advertisement
देशभर में कोरोना वायरस का कहर कम होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से ट्रेनों के परिचालन को लेकर नया ऐलान किया गया है. अगले आदेश तक सभी रेगुलर पैसेंजर और सब अर्बन ट्रेनें पहले की तरह ही सस्पेंड रहेंगी मतलब नहीं चलेंगी. मुंबई में लोकल ट्रेन राज्य सरकार के आग्रह पर सीमित दायरे में चलाई जाएंगी.
बता दें कि पिछले करीब 4 महीने से टाइम टेबल वाली यानी पहले की तरह हर घंटे चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही बंद है. इससे पहले ऐसी ट्रेनों को 12 अगस्त तक बंद करने का फैसला किया गया था.
ये भी बताया गया है कि मौजूदा दौर में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)