Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्व पत्नी रेहम ने इमरान खान पर लगाया कश्मीर का सौदा करने का आरोप

पूर्व पत्नी रेहम ने इमरान खान पर लगाया कश्मीर का सौदा करने का आरोप

रेहम खान ने इमरान खान पर कसा तंज, कहा- ‘जब मालूम था, तो मोदी को मिस्ड कॉल क्यों दे रहे थे’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इमरान की पूर्व  रेहम खान
i
इमरान की पूर्व रेहम खान
(फोटोः IANS)

advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन पर कश्मीर को लेकर सौदा करने का आरोप लगाया है. रेहम ने कहा कि कश्मीर में हालिया घटनाक्रम का कारण इमरान खान में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने की कोशिश है.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं कहूंगी कि कश्मीर का सौदा हो गया है." रेहम खान का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

‘मोदी ने वही किया, जिसके लिए उन्हें जनादेश मिला’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कश्मीर मुद्दे पर कहा, "मोदी ने वहीं किया जो उनको करना था. उन्होंने वही किया जो करने के लिए उनको जनादेश मिला था, अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए."

‘जब मालूम था, तो मोदी को मिस्ड कॉल क्यों दे रहे थे’

रेहम खान ने अपने पूर्व पति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, "आपके प्रधानमंत्री इमरान खान को जिस दिन नीति संबंधी बयान (कश्मीर मसले पर) देना था, उन्होंने कहा, मैं जानता था वह (मोदी) ऐसा करने जा रहे हैं."

इमरान ने कहा था, "मैं यह जानता था, बिमशेक में उनसे जब मैं मिला जो मेरे प्रति उनका व्यवहार रुखा था. मैं यह तभी जान गया था जब पुलवामा की घटना हुई."

रेहम खान ने इमरान खान पर सवाल उठाते हुए कहा-

“जब आपको मालूम था कि ऐसा होने जा रहा है तो आपने दोस्ती (मोदी से) का हाथ क्यों बढ़ाया और आप उनको मिस्ड कॉल क्यों दे रहे थे?”  

रेहम खान ने कहा, "जब आपको इसके बारे में मालूम था और आपने कुछ नहीं किया तो इसका मतलब यही है कि आप कुछ करने में सक्षम नहीं हैं या आप बहुत कमजोर हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेहम ने बताया कि जिस दिन (पांच अगस्त) को कश्मीर मसले पर घोषणा हुई, उनकी टीम के एक सदस्य ने उन्हें फोन करके बताया, "मैडम, आपने जो कहा वह सच हो गया.मैंने उनसे कहा, दुआ कीजिए कि यह सच न हो."

उन्होंने कहा, "मैंने पिछले साल अगस्त में आपसे क्या कहा था, वह कौन सा सौदा कश्मीर पर होगा?"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT