Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल: ट्रैफिक एडवाइजरी जारी,जान लें अपने रूट

रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल: ट्रैफिक एडवाइजरी जारी,जान लें अपने रूट

26 जनवरी की परेड के लिए राजपथ पर 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक रिहर्सल होगी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल के लिए नई दिल्ली में कुछ ट्रैफिक रूट में बदलाव किए  गए हैं
i
रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल के लिए नई दिल्ली में कुछ ट्रैफिक रूट में बदलाव किए  गए हैं
(फाइल फोटो : PTI)

advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 26 जनवरी की परेड की तैयारियों की वजह से ट्रैफिक मैनेजमेंट में होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. 26 जनवरी की परेड के लिए राजपथ पर 17, 18, 20 और 21 जनवरी को विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक रिहर्सल होगी

परेड का रूट

  • विजय चौक से राजपथ और 'सी' हेक्सागॉन तक
  • 17 से 21 जनवरी तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड पर सुबह 9 से 12 बजे तक ट्रैफिक पर रोक होगी.
  • राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक ट्रैफिक बंद रहेगा

इस दौरान ये रूट लें

उत्तर से दक्षिणी और दक्षिणी से उत्तरी दिल्ली तक के लिए

  • रिंग रोड (आश्रम चौक) - सराय काले खां- आईपी फ्लाईओवर-राजघाट
  • लाजपत राय मार्ग- मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड
  • नई दिल्ली पहुंचने के लिए- अरविंदो मार्ग - सफरदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग- कौटिल्य मार्ग-सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल- बाबा सड़क मार्ग
  • पृथ्वी राज रोड-राजेस पायलट मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड- रिंग रोड.
  • बर्फखाना- आजाद मार्केट-रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुइयां रोड-हनुमान मूर्ति-वंदे मातरम मार्ग- धौला कुआं

पूरब से पश्चिम और पश्चिम से पूरब

  • रिंग रोड-भैंरो रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफदरजंग रोड-कमाल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग-सिमोन बोउआ मार्ग- अपर रिज रोड/बंदे मातरम मार्ग

या

  • रिंग रोड-आईएसबीटी,-चंदगी राम अखाड़ा-माल रोड-आजादपुर-रिंग रोड
  • रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड- लोदी रोड
  • अरविंदो मार्ग-सफदरजंग रोड- तीन मूर्ति मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट- पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड-बंदे मातरम् मार्ग

पूरब से दक्षिण पश्चिम दिल्ली

  • रिंग रोड- वंदे मातरम मार्ग, दूसरी ओर से यही मार्ग
  • साउथ दिल्ली से कनॉट प्लेस, सेंट्रल सेक्रेटेरियट
  • मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग-रिंग रोड-वंदे मातरम मार्ग-लिंक रोड-पंचकुइयां रोड

या

  • रिंग रोड-सरदार पटेल माार्ग- 11 मूर्ति- मदर टेरेसा क्रिसेंट-आर/ए आरएमएल
  • नॉर्थ एवेन्यू और बाबा खड़क सिंह मार्ग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में काम करने वालों के लिए रूट

साउथ की ओर से रास्ते

  • साउथ एवेन्यू-दारा शिकोह रोड- हुक्मी माई रोड-साउथ सनकेन रोड आरपी भवन तक. यहां से नॉर्थ/साउथ ब्लॉक पहुंच सकते हैं.

नॉर्थ की ओर से रास्ते

  • नॉर्थ एवेन्यू- ब्रेसी एवेन्यू-नॉर्थ सनकेन रोड आरपी भवन से नॉर्थ/साउथ ब्लॉक तक
  • गाड़ी से विनय मार्ग, शांति पथ और नई दिल्ली और सरदार पटेल मार्ग से आगे जाने वाले ये रूट ले सकते हैं
  • मदर टेरेसा क्रिसेंट-आर/ए आरएमएल-बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग और यहां से नॉर्थ दिल्ली/नॉर्थ दिल्ली तक
  • साउथ साइड से सेंट्रल सेक्रेटेरियट जाने वाली बसें यहीं रूक जाएंगी

साउथ साइड से सेंट्रल सेक्रेटेरियट जाने वाली बसें यहीं रूक जाएंगीं

  • विश्व युवक केंद्र, चाणक्य पुरी
  • त्याग राज मार्ग
  • कृष्णा मेनन मार्ग
  • मौलाना आजाद रोड

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली दूसरी बसें सरदार पटेल मार्ग-सिमोन बोउवा मार्ग-रिज रोड-शंकर रोड-पार्क स्ट्रीट/मंदिर मार्ग रूट लेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2020,09:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT