Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कठुआ रेप की शिकार बच्ची के परिवार से रिश्तेदार ने ठगे 10 लाख रुपये

कठुआ रेप की शिकार बच्ची के परिवार से रिश्तेदार ने ठगे 10 लाख रुपये

कठुआ रेप कांड की शिकार बच्ची के परिवार से उसके ही रिश्तेदार की धोखाधड़ी 

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
कठुआ कांड से पूरा देश सिहर उठा था
i
कठुआ कांड से पूरा देश सिहर उठा था
फोटो : द क्विंट 

advertisement

कठुआ में रेप के बाद मार डाली गई 8 साल की बच्ची के परिवार से उसके ही रिश्तेदार ने दस लाख रुपये ठग लिए. कठुआ की इस बच्ची के साथ रेप और मर्डर की दिल दहला देने घटना से पूरा देश सिहर उठा था. इस घटना के बाद बच्ची के परिवार वालों की मदद के लिए देश भर से लोगों ने आर्थिक मदद भेजी थी. इस मदद से बच्ची के परिवार वालों के पास 20 लाख रुपये इकट्ठा हो गए थे, जिन्हें बैंक में रखा गया था.

रिश्तेदार ने चेक पर साइन करवा कर निकाल लिए पैसे

द क्विंट से बातचीत में बच्ची के पिता ने कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि बैंक अकाउंट कैसे ऑपरेट करते हैं. कुछ दिनों पहले उनसे उनके रिश्तेदार ने कुछ चेक पर साइन करवाए. इसके बाद पता चला कि इस साल जनवरी से मार्च के बाद उनके अकाउंट से दस लाख रुपये निकाल लिए गए. जिस अकाउंट से पैसे निकाले गए वह बच्ची के जैविक और उसे गोद लेने वाले पिता के नाम पर है. इसी खाते से उनके रिश्तेदार असलम खान ने ये पैसे निकाल लिए.

द क्विंट से बातचीत में बच्ची के जैविक पिता मोहम्मद युसूफ ने कहा कि असलम खान उनकी ही तरह गुज्जर बकरवाल समुदाय का है. उसे और उसके परिवार को युसूफ बरसों से जानते हैं. हमें नहीं पता कि उसने धोखाधड़ी क्यों की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साढ़े चार लाख रुपये मिल गए हैं लेकिन अब भी साढ़े पांच लाख बाकी

कुछ दिनों पहले दोनों असलम से मिले थे. असलम ने निकाली गई सारी रकम वापस करने का वादा किया. साढ़े चार लाख रुपये वह लौटा चुका है लेकिन अब भी साढ़े पांच लाख रुपये उसके पास है. लेकिन बच्ची का पालन-पोषण करने वाले पिता मोहम्मद अख्तर को नहीं लगता कि असलम खान ये पैसे वापस लौटाएगा. हालांकि यह परिवार असलम खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहता.

पिछले साल 10 और 17 जनवरी के बीच यूसुफ की 8 साल की बेटी को बार-बार नशा देकर उसके साथ रेप किया गया. बाद में उसे एक हिंदू पूजा स्थल पर मार दिया गया था. इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. इस मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद पूरे देश से बच्ची के परिवार वालों के लिए आर्थिक मदद आने लगी थी. इससे बच्ची के परिवारवालों के पास 20 लाख रुपये जमा हुए थे, जिन्हें बैंक में रखा गया था. कठुआ रेप-मर्डर कांड की सुनवाई बाद में पंजाब की पठानकोट अदालत में ट्रांसफर कर दी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT