advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है. बता दें कि रविवार को दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 400 से ज्यादा केस सामने आए हैं. रविवार को 427 मामलों ने अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 4 मई से लॉकडाउन 3 की शुरुआत हो गई है, लेकिन इस बार थोड़ी छूट दी गई है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि दिल्ली सरकार सोमवार से शहर के सभी रेड जोन में छूट देगी, जबकि लॉकडाउन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले सभी सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत कर्मचारी उपस्थित होंगे, जबकि गैर-आवश्यक सेवाओं में 33 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी.
वहीं हर्षवर्धन दिल्ली में कम छूट देने की बात कर रहे हैं.
वहीं कोरोना के मामलों पर बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि देश का डब्लिंग रेट 3 दिन था जो 12 दिनों से ऊपर हो गया है. 11000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं, बाकि सारे लोग रिकवरी पर हैं. मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है केवल 3%. वहीं रोजाना भारत में 75000 टेस्ट किए जा रहे हैं.
दिल्ली में मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स और सभी मार्केट एरिया बंद रहेंगे, लेकिन इन बाजारों के अंदर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी जाएगी. स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 3.0: शराब की दुकानों के बाहर सुबह से ही लंबी लाइनें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)