advertisement
रिलायंस जियो ने एक आकर्षक और धमाकेदार 'हैप्पी न्यू ईयर 2018' ऑफर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को 149 रुपये में 28 दिन तक रोजाना 1 GB डेटा दिया जाएगा. जियो का ये नया ऑफर 9 जनवरी (मंगलवार) से लागू होगा. जियो इसके साथ ही 399 रुपये, 459 रुपये और 499 रुपये वाले डेटा पैक वाले प्लान में 50 रुपये का डिस्काउंट भी दे रहा है.
रिलायंस जियो का नया प्लान पहले के प्लान की तुलना में 50 रुपये सस्ता है. पहले 199 रुपये के रिचार्ज पैक पर प्रति दिन 28 दिन तक 1 GB डेटा मिलता था. न्यूज एजेंसी के IANS के मुताबिक,
इसके अलावा जियो के फ्लैगशिप प्लान 399 रुपये के तहत अब 20 फीसदी एक्सट्रा डेटा के साथ 2 हफ्तों की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलेगी. इसके साथ ही इसकी मौजूदा वैलिडिटी 70 दिनों से बढ़कर 84 दिनों की हो जाएगी.
जियो इससे पहले नये साल पर अपने यूजर्स के लिए बंपर कैशबैक ऑफर लाया था. इस ऑफर के तहत 15 जनवरी तक 399 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करने पर 3,300 रुपये तक का 'सरप्राइज कैशबैक' मिल रहा है. ये कैशबैक 400 रुपये के 'My Jio CashBack' वाउचर के रूप में, वॉलेट से 300 रुपये के इंस्टैंट कैश वाउचर के रूप में और ई-कॉमर्स कंपनियों के 2,600 रुपये के डिस्काउंट वाउचर के रूप में मिल रहा है.
कुछ ही दिन पहले टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूर जियो को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नया प्लान लाया था. ये प्लान 309 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल मिलेगी. इसके अलावा आउटगोइंग रोमिंग फ्री होगी और साथ ही 100 मैसेज रोज दिए जाएंगे.
इतना ही नहीं 28 दिनों वाले इस प्लान को अगर आप माय आइडिया ऐप या आइडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज कराते हैं तो आपको 1 जीबी डेटा और मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)