Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio 15 जनवरी से पहले रिचार्ज करने पर देगा बंपर कैशबैक ऑफर

Jio 15 जनवरी से पहले रिचार्ज करने पर देगा बंपर कैशबैक ऑफर

कंपनी ने हैप्पी न्यूू इयर 2018 ऑफर के तहत दो नए प्लान लांच किए थे, जिसमें यूजर्स को ज्यादा डेटा का लाभ मिलता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 नए साल में जियो अपने यूजर्स के लिए लाया है बंपर कैशबैक ऑफर
i
नए साल में जियो अपने यूजर्स के लिए लाया है बंपर कैशबैक ऑफर
(फोटो: आईएएनएस)

advertisement

नया साल शुरू होने से पहले जियो अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर बड़ा ऑफर लाया है. इस ऑफर में Jio कस्टमर को रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलेगा. रिलायंस जियो 399 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करने पर 3,300 रुपये तक का 'सरप्राइज कैशबैक' यूजर्स को मिलेगा.

यह कैशबैक 400 रुपये के माइ जियो कैशबैक वाउचर के रूप में, वॉलेट से 300 रुपये के इंस्टैंट कैश वाउचर के रूप में और ई-कॉमर्स कंपनियों के 2,600 रुपये के डिस्काउंट वाउचर के रूप में मिलेगा.

इसके अलावा शुक्रवार की रात को कंपनी ने हैप्पी न्यूू इयर 2018 ऑफर के तहत दो नए प्लान लांच किए थे, जिसमें यूजर्स को ज्यादा डेटा का लाभ मिलता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंपनी अब तक 399 रुपये के रिचार्ज पर 2599 रुपये तक का कैशबैक दे रही थी.

कंपनी ने 10 नवंबर को 2599 रुपये की कैशबैक पेशकश शुरू की थी, जो 25 नवंबर तक थी लेकिन कंपनी ने इस बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया. जियो ने हाल ही में 199 रुपये और 299 रुपये के दो स्पेशल प्लान भी अपने प्राइम यूजर्स के लिए लाया था.

कुछ ही दिन पहले आईडिया भी लाया था जियो जैसे ऑफर

कुछ ही दिन पहले टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूर जियो को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नया प्लान लाया था. ये प्लान 309 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल मिलेगी. इसके अलावा आउटगोइंग रोमिंग फ्री होगी और साथ ही 100 मैसेज रोज दिए जाएंगे.

इतना ही नहीं 28 दिनों वाले इस प्लान को अगर आप माय आइडिया ऐप या आइडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज कराते हैं तो आपको 1 जीबी डेटा और मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Dec 2017,09:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT