Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोड शो, आमेर किला-हवा महल का दौरा: Republic Day पर भारत आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम

रोड शो, आमेर किला-हवा महल का दौरा: Republic Day पर भारत आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम

Republic Day 2024: 26 जनवरी को राष्ट्रपति मैक्रॉन गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Republic Day पर भारत आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जानें पूरा शेड्यूल</p></div>
i

Republic Day पर भारत आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, जानें पूरा शेड्यूल

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों इस बार के मुख्य अतिथि हैं. 25 जनवरी यानी आज इमैनुएल मैक्रों अपने इस दो दिवसीय यात्रा पर जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह राजस्थान के कुछ विरासत स्थलों के दौरे करेंगे. इसके अलावा वह एक रोड शो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे.

इमैनुअल मैक्रों का 5 प्वाइंट्स में पूरा शेड्यूल

  • राजस्थान में दिन भर इमैनुएल मैक्रों आमेर किले का दौरा करेंगे, जहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

  • पीएम मोदी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल जंतर-मंतर के दौरे में उनके साथ शामिल होंगे. दोनों नेता साथ में जंतर मंतर और जयपुर के हवा महल जैसे कुछ पर्यटक स्थलों पर जाएंगे. इसके बाद दोनों जंतर-मंतर से सांगानी गेट तक एक संयुक्त रोड शो में हिस्सा लेंगे और हवा महल में रुकेंगे.

  • मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार उन्हें हवा महल में जयपुर की विशेष मसाला चाय मिलेगी और वे ब्लू पॉटरी और प्रसिद्ध जड़ाऊ काम जैसी हस्तशिल्प वस्तुएं ले सकते हैं, जिसके लिए वे भीम यूपीआई से भुगतान करेंगे. विशेष व्यक्तियों को देखने के लिए हवा महल के निकट हस्तशिल्प कियोस्क स्थापित किए गए हैं.

  • रामबाग पैलेस में मैक्रों के लिए एक निजी रात्रिभोज की भी योजना बनाई गई है.

  • मैक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यहां 26 जनवरी को राष्ट्रपति मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे.

द्विपक्षीय वार्ता में क्या हो सकती है चर्चा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमैनुअल मैक्रों के बीच जयपुर में होने वाली बैठक में रक्षा और सामरिक क्षेत्रों पर बात हो सकती है. उम्मीद है कि होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में भारत की 26 राफेल लड़ाकू विमानों और तीन स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की प्रस्तावित खरीद पर भी चर्चा होगी. फ्रांस भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है.

इसके साथ-साथ भारतीय छात्रों के अप्रवास को बढ़ावा देने वाली पहलों पर भी बात होगी. राष्ट्रपति मैक्रों ने ऐलान किया था कि फ्रांस 2030 तक 30,000 भारतीय छात्रों का अपने देश में पढंने के लिए वीजा देंगे. वहीं व्यापारिक संबंधों और निवेश को बढ़ावा दिए जाने पर बात होने की संभावना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिरी बार कब भारत आए थे मैक्रों?

फ्रांसीसी राष्ट्रपति आखिरी बार सितंबर 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए थे. इससे पहले साल 2018 में मैक्रों ने भारत का राजकीय दौरा किया था. इमैनुअल मैक्रों छठे फ्रांसीसी राष्ट्रपति होंगे जो गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति से पहले भारत की ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया गया था. जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि वह नहीं आ सकते तो नई दिल्ली ने पेरिस को फोन किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT