Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इन जगहों पर ट्रैक्टर परेड, जानिए आपको किन रास्तों से बचना चाहिए

इन जगहों पर ट्रैक्टर परेड, जानिए आपको किन रास्तों से बचना चाहिए

दिल्ली पुलिस ने किसानों को दी है 3 रूट से ट्रैक्टर रैली करने की अनुमति

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली पुलिस ने किसानों को दी है 3 रूट से ट्रैक्टर रैली करने की अनुमति
i
दिल्ली पुलिस ने किसानों को दी है 3 रूट से ट्रैक्टर रैली करने की अनुमति
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली में 26 जनवरी को इस बार गणतंत्र दिवस परेड और बाकी पारंपरिक कार्यक्रम के अलावा किसानों की ट्रैक्टर रैली भी होगी. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं.

हालांकि, ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे किसानों की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि रैली पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी. बता दें कि ये किसान केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिल्ली में 3 रूट से ट्रैक्टर रैली की अनुमति

दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उसने किसानों को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली की सशर्त इजाजत दी है. इस दौरान स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ''हमने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ चर्चा की. इस बात पर सहमति बनी है कि वे अपना मार्च राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के बाद करेंगे. परेड के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. हम उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करेंगे.''

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस बैरिकेड्स हटा देगी और ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों को राजधानी में अंदर जाने देगी. इस रैली की इजाजत 3 रूट के लिए दी गई है.

( फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. उसने बताया है कि गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और यह नेशनल स्टेडियम की तरफ बढ़ेगी. वहीं झांकियां विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान की तरफ जाएंगी. इनको मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कहा है:

  • विजय चौक पर 25 जनवरी को शाम 6 बजे से तब तक ट्रैफिक को अनुमति नहीं मिलेगी, जब तक कि परेड खत्म न हो जाए.
  • परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड स्थित राजपथ इंटरसेक्शन्स पर 25 जनवरी को रात 11 बजे से क्रॉस ट्रैफिक को अनुमति नहीं मिलेगी.
  • 26 जनवरी को सुबह 5 बजे से C-हेक्सागन-इंडिया गेट ट्रैफिक के लिए तब तक बंद कर दिया जाएगा, जब तक कि झांकियां तिलक मार्ग को पार न कर जाएं.
  • 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग, BSZ मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों कैरिजवे में ट्रैफिक को अनुमति नहीं मिलेगी. क्रॉस ट्रैफिक को झांकियों के आगे बढ़ने के आधार पर अनुमति मिलेगी.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रूट के विकल्पों को लेकर भी सलाह दी है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जारी किया सर्कुलर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने किसानों की ट्रैक्टर परेड की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में रविवार को एक सर्कुलर जारी किया. इसमें कहा गया है कि सभी अधिकारी और कर्मियों के साथ-साथ सीएपीएफ और गणतंत्र दिवस परेड सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किसी भी अन्य फोर्स को बताया जाना चाहिए और इसके लिए तैयार रहना चाहिए कि आधिकारिक समारोह के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था के लिए उनकी जरूरत होगी.

इसमें कहा गया है कि पुलिसकर्मियों के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था की जानी चाहिए और उन्हें उनके संबंधित जोनल/सेक्टर अधिकारियों के तहत ड्यूटी के प्वाइंट्स पर तैयार रहना चाहिए.

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्था के बाद पर्याप्त आराम सुनिश्चित करना चाहिए और उन्हें मंगलवार को किसान ट्रैक्टर परेड से संबंधित कानून- व्यवस्था के लिए शॉर्ट नोटिस पर चलने के लिए तैयार स्थिति में रहना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jan 2021,05:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT