advertisement
कोरोना वायरस के चलते इस बार गणतंत्र दिवस बिना किसी विदेशी चीफ गेस्ट के मनाया जाएगा. इस बार 26 जनवरी परेड के लिए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था, लेकिन वहां पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन और लॉकडाउन के चलते बोरिस जॉनसन ने भारत आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. इसके बाद कहा जा रहा था कि इस बार बिना चीफ गेस्ट के ही 26 जनवरी का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है, जिस पर अब सरकार ने मुहर लगा दी है.
अब इस बार गणतंत्र दिवस की परेड पर कोई भी विदेशी मेहमान नजर नहीं आएगा. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी तीन बार ऐसा हो चुका है, जब 26 जनवरी की परेड बिना किसी विदेशी चीफ गेस्ट के मनाई गई हो. साल 1952, 1953 और इसके बाद 1966 में लाल बहादुर शास्त्री की मौत के चलते किसी मेहमान को न्योता नहीं दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)