Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Republic day: कर्तव्य पथ पर रिहर्सल करते जवान, कड़ाके की ठंड में दिखा जोश-Photos

Republic day: कर्तव्य पथ पर रिहर्सल करते जवान, कड़ाके की ठंड में दिखा जोश-Photos

Republic Day March-Past:अभ्यास के दौरान कर्तव्य पथ पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाती है.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मार्च-पास्ट की रिहर्सल करते&nbsp;जवान.</p></div>
i

मार्च-पास्ट की रिहर्सल करते जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

advertisement

राजधानी दिल्ली कोहरे की घनी चादर में लिपटी हुई है. वहीं जनवरी की सर्द भरी सुबह में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर जवानों की कई टुकड़ियों को मार्च-पास्ट की रिहर्सल करते हुए देखा जा सकता है. ये जवान 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर अपना हुनर दिखाएंगे. ये सभी जवान कंधे से कंधा मिलाकर कदम ताल करते नजर आएंगे. लेकिन उससे पहले क्विंट रिहर्सल की एक झलक दिखा रहा है.

जनवरी की सर्द सुबह में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल करते हुए सशस्त्र बलों की कई टुकड़ियों को देखा जा सकता है. इस रिहर्सल के दौरान 16 असम राइफल्स के जवान  मौजूद.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

रिहर्सल से पहले वार्म-अप करते भारतीय सैनिक.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

रिहर्सल करते रेलवे स्पेशल पुलिस फोर्स (RPF) के जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

रिहर्सल के दौरान ब्रेक लेते जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

मार्च पास्ट की रिहर्सल करते जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

रेलवे स्पेशल पुलिस फोर्स की टुकड़ी आगे बढ़ते  हुए.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

प्रैक्टिस के दौरान इंडिया गेट से कर्तव्य पथ तक  वाहनों की आवाजाही रोक दी जाती है.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

16 असम राइफल्स के जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडिया गेट के सामने बैंड के साथ प्रैक्टिस करते आईएनएस (INS) के जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

आईएनएस का दल.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

महिला अधिकारी

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

आईएनएस का ब्रास बैंड की तस्वीर.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

अभ्यास सत्र के बाद सभी जवानों को गुड़-चना (गुड़-चने का मिश्रण) परोसा जाता है.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

बैंड के साथ प्रैक्टिस करते आईएनएस के जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

भारतीय वायु सेना का दल.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

मार्च पास्ट की रिहर्सल करते जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

अभ्यास खत्म होने के बाद बैंड ले जाते जवान.

(फोटो: रिभु चटर्जी/द क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT