Republic Day Parade Tickets:जानिए कहां से और कितने में मिलेगी टिकट

अगर आप भी गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन और परेड को लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी बातें.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Republic Day 2020 Parade Tickets Price: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए यहां से खरीदें टिकट.
i
Republic Day 2020 Parade Tickets Price: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए यहां से खरीदें टिकट.
(फोटो- i stock)

advertisement

26 जनवरी 2020 को देश 71 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा. 26 जनवरी 1950 को भारत देश का संविधान लागू हुआ था. इस दिन को राष्ट्रीय उत्सव के रुप में सेलिब्रेट करते हैं. रिपब्लिक डे के दिन इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक यानी राजपथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियों के साथ वायुसेना, थलसेना और जलसेना के जवानों के करतब भी देखने का मौका मिलता है. गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले परेड को देखने की इच्छा सभी की होती है. अगर आप भी गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन और परेड को लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ जरूरी बातें, जिससे इस इस समारोह का आनंद उठा पाएंगें.

Republic Day Parade Ticket: कहां मिलेगा टिकट

रिपब्लिक डे परेड को देखने को दो तरीके हैं. पहला स्पेशल आमंत्रण या फिर टिकट. गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आप नई दिल्ली स्थित कई जगहों से टिकट खरीद सकते हैं. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड की टिकटों को 7 जनवरी से 25 जनवरी तक खरीदा जा सकता है.

  1. उत्तर ब्लॉक गोल चक्कर
  2. सेना भवन (गेट नंबर 2)
  3. प्रगति मैदान (भैरो रोड पर गेट नंबर 1)
  4. जंतर मंतर (मुख्य द्वार)
  5. शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास)
  6. जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
  7. लाल किला (15 अगस्त पार्क के अंदर और जैन मंदिर के सामने)
  8. संसद भवन रिसेप्शन कार्यालय, संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर
Republic Day Parade 2020. गणतंत्र दिवस की परेड का टिकट कहां से खरीदें.(फोटो- mod.gov.in)

Republic Day Parade Ticket Price: जानिए कीमत

टिकट की कीमत आरक्षित सीटों के लिए यह 500 रुपये और अनारक्षित सीटों के लिए 200, 100 और 50 रुपये है. रिजर्व सीटें मेन स्टेज के काफी पास होती हैं. वहीं बिना रिजर्व की सीटों की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Republic Day Parade Ticket Online: कैसे खरीदें?

गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में टिकट को सिर्फ ऊपर बताई गई जगहों से ही खरीदा जा सकता है.

Beating Retreat के भी खरीद सकते हैं टिकट

रिपब्लिक डे परेड के अलावा बीटिंग रिट्रीट (फुल ड्रेस रिहर्सल) के लिए भी टिकट खरीदा जा सकता है. बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद यानी 29 जनवरी को होती है. इसमें थलसेना, वायुसेना और जलसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं. खास बात यह है कि इसकी टिकट केवल 28 जनवरी तक ही खरीदी जा सकती है. जिसकी कीमत 50 रुपए और 20 रुपए है.

ये चीज ले जाना जरूरी

अगर आपने रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए टिकट खरीद ली है, तो आपको सुबह 6-7 बजे तक परेड स्थल पर पहुंचना होगा. इसके साथ ही अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड या कोई सरकारी पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT