Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनुशासनहीनता में टॉपर छात्रा सस्पेंड,शाह को भी दिखाया था काला झंडा

अनुशासनहीनता में टॉपर छात्रा सस्पेंड,शाह को भी दिखाया था काला झंडा

बीएचयू की टॉपर रही नेहा यादव पर राजनीति चमकाने के लिए यूनिवर्सिटी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा है.

विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
शाह को काला झंडा दिखाने वाली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा सस्पेंड
i
शाह को काला झंडा दिखाने वाली इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा सस्पेंड
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

प्रयागराज में पिछले साल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का काफिला रोककर उन्हें काला झंडा दिखाने वाली रिसर्च स्कॉलर नेहा यादव को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया है. बीएचयू की टॉपर रही नेहा यादव पर राजनीति चमकाने के लिये यूनिवर्सिटी का माहौल बिगाड़ने के आरोप हैं.

नेहा के निलंबन पर यूनिवर्सिटी में विवाद खड़ा हो गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि वह सुर्खियों में रहने के लिए आए दिन हंगामा करते हुए छात्राओं को लामबंद कर कैम्पस का माहौल बिगाड़ रही हैं.

जबकि निलंबित शोध छात्रा नेहा यादव का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं के इशारे पर उसे ‘रोहित वेमुला’ बनाने की कोशिश में हैं. लेकिन वह कतई झुकेगी नहीं और इस मामले को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक लेकर जाएगी और साथ ही इंसाफ पाने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल करेगी. नेहा यादव बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की टॉपर रही हैं और उन पर तीन साल पहले बीएचयू में हुए हंगामे में शामिल होने का भी आरोप है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कि ओर से जारी नोटिस:

(फोटो: Quint Hindi)
(फोटो: Quint Hindi)
(फोटो: Quint Hindi)

क्या है पूरा मामला?

पिछले महीने साफ-सफाई के लिए हॉस्टल को खाली कराया जा रहा था. जिसका नेहा ने विरोध किया और तकरीबन सभी छात्राओं को साथ लेकर गर्ल्स हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, इस बीच कुछ देर के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई. इसी को आधार बनाकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 29 मई को नेहा को निलंबित कर दिया और उसके हॉस्टल कैंपस में घुसने पर पाबंदी लगा दी. नेहा को 14 प्वाइंटर नोटिस दिया गया है.

इस मामले में यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राम सेवक दुबे का कहना है कि नेहा यादव सियासी तौर पर बेहद महत्वाकांक्षी है और इसीलिए उसने अमित शाह को काला झंडा दिखाया था और वह कैंपस का माहौल खराब कर रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चर्चा में कैसे आई नेहा

देश के गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर पिछले साल जुलाई महीने में गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज में कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए थे. इस दौरान नेहा ने एक अन्य छात्रा के साथ मिलकर न सिर्फ अमित शाह के काफिले को रोक लिया था, बल्कि उन्हें काले झंडे भी दिखाए थे. काफिला रोककर काला झंडा दिखाने पर अमित शाह के सुरक्षाकर्मियों ने नेहा की डंडे से पिटाई की थी और दोनों को जेल जाना पड़ा था.

BHU में छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर हुए आंदोलन में भी थी शामिल.

BHU टॉपर हैं नेहा यादव

नेहा यादव ने साल 2016 में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई पूरी की. एमएससी में टॉपर रही हैं. 2017 में BHU में छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर शुरू हुए आंदोलन में भी नेहा शामिल थीं. ये आंदोलन इतना बढ़ा कि BHU के वाइस चांसलर जी.सी. त्रिपाठी को हटना पड़ा.

फिलहाल नेहा यादव के निलंबन का मामला अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है और आने वाले दिनों में इस पर सियासी रंग भी चढ़ा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jun 2019,07:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT