Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेडिकल एजुकेशन में OBC-EWS के छात्रों को आरक्षण देने का ऐलान, इसी साल से लागू

मेडिकल एजुकेशन में OBC-EWS के छात्रों को आरक्षण देने का ऐलान, इसी साल से लागू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर किया ऐलान, इसी साल से मिलेगा आरक्षण

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ऐलान</p></div>
i

केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ऐलान

(फोटो:PTI)

advertisement

देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एजुकेशन सेक्टर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मांडविया ने बताया है कि मेडिकल की पढ़ाई में अब ओबीसी और कमजोर आय वर्ग यानी EWS के छात्रों को आरक्षण (medical Reservation) दिया जाएगा. इसका ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री ने ये कहा कि देश के पिछले और कमजोर वर्ग को आरक्षण देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

स्वास्थ्य मंत्री बोले- लिया गया ऐतिहासिक फैसला

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालने वाले मनसुख मांडविया ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"देश में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. ऑल इंडिया कोटे के तहत अंडरग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में OBC वर्ग के छात्रों को 27% व कमजोर आय वर्ग (EWS) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा. इस निर्णय से मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में प्रवेश के लिए OBC तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले 5,550 छात्र लाभान्वित होंगे. देश में पिछड़े तथा कमजोर आय वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें आरक्षण देने को सरकार प्रतिबद्ध है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसी साल से लागू होगा आरक्षण 

इस आरक्षण को लेकर एक विस्तृत प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि इसी साल यानी एकेडमिक ईयर 2021-22 से ये नियम लागू होगा. जैसा कि मंत्री ने कहा है, ठीक वही इसमें भी बताया गया है कि सरकार गरीबों और पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसीलिए ये आरक्षण देने का फैसला लिया गया. इसमें ये भी बताया गया है कि मोदी सरकार के आने के बाद कितनी एमबीबीएस सीटों को बढ़ाया गया है.

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 2014 से लेकर अब तक 6 सालों में कुल 56 फीसदी एमबीबीएस सीटों को बढ़ाया गया है. जहां 2014 में कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या 54,348 थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 84,649 कर दिया गया है. साथ ही पीजी सीटों की संख्या को 80 फीसदी तक किया गया है.

बता दें कि पिछले लंबे समय से लगातार मेडिकल परीक्षाओं में आरक्षण की मांग की जा रही थी. इसे लेकर कई बार छात्रों ने ट्विटर पर ट्रेंड भी चलाए. लेकिन अब सरकार ने इस पर फैसला लिया है. इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट किए और इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jul 2021,03:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT