Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकारी नौकरी में आरक्षण: SC के फैसले के बाद संसद में हंगामा

सरकारी नौकरी में आरक्षण: SC के फैसले के बाद संसद में हंगामा

  SC/ST आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नौकरी में एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण 
i
नौकरी में एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण 
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

आरक्षण के मुद्दे पर संसद में सोमवार को हंगामा मचा. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर एक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकारें नियुक्तियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है और प्रमोशन में आरक्षण का दावा करने का कोई मूल अधिकार नहीं है.

कांग्रेस इस मसले पर मोदी सरकार को घेर रही है. साथ ही सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का दबाव बना रही है.

प्रियंका गांधी वाड्रा आरोप लगाया कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करने की कोशिश में है. प्रियंका ने ट्वीट किया,

“भाजपा का आरक्षण खत्म करने का तरीका समझिए. आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं. उत्तराखंड की भाजपा सरकार उच्चतम न्यायालय में अपील डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म किया जाए. उत्तर प्रदेश सरकार भी तुरंत आरक्षण के नियमों से छेड़छाड़ शुरू कर देती है.

एसपी नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि SC के फैसले की नौकरियों और प्रमोशन के लिए आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं ये फैसला संविधान के खिलाफ है.

वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला लेना कि आरक्षण मौलिक
अधिकार नहीं है, बहुत ही अफसोस की बात है. साथ में ये कहना कि ये राज्य सरकार का अधिकार है कि वो नियुक्ति में आरक्षण दे सकती है या नहीं दे सकती, जबकि इसमें राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है.

वहीं एनडीए के सहयोगी एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण किसी को मिली हुई खैरात नहीं है, यह संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि यह मौलिक अधिकार नहीं है. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खारिज करते हैं.

ये भी पढ़ें- BJP-RSS आरक्षण के खिलाफ,हम कभी खत्म नहीं होने देंगे-राहुल गांधी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT