advertisement
नोटबंदी के बाद कैश में लेन-देन और खरीददारी में आ रही दिक्कतों के बाद पेटीएम ने लोगों को काफी हद तक राहत दी.अब पेटीएम यूजर्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि पेटीएम अब बैंक खोलने जा रहा है, जिसे आरबीआई की मंजूरी मिल गई है.
वन97 कम्युनिकेशंस के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने मंगलवार को पेमेंट बैंक बनने के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी और पेटीएम ब्लॉग में भी यह जानकारी दी गई है.
पेटीएम ने पिछले साल ही पेमेंट बैंक शुरू करने का ऐलान किया था. पेटीएम पेमेंट बैंक में यूजर्स का अकाउंट उसके पेटीएम वॉलेट से जुड़ा रहेगा. ये पेमेंट बैंक लोगों और छोटे कारोबारियों से एक लाख रुपये प्रति खाता तक की जमा राशि ले सकते हैं.
पेमेंट बैंक की पहली ब्रांच उत्तर प्रदेश नोएडा में खोली जाएगी, जो अगले महीने फरवरी तक शुरू होने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)