advertisement
पेट्रोल-डीजल हो या फिर रसोई में इस्तेमाल होने वाला सामान और सब्जियां... आम आदमी की जेब पर लगातार महंगाई का असर पड़ रहा है. अब सरकारी आंकड़ों से भी यही बात साबित होती दिख रही है. लगातार खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) बढ़कर अब नवंबर के महीने में 4.91% पहुंच चुकी है.
बता दें कि इससे एक महीने पहले, यानी अक्टूबर में खुदरा महंगाई की दर 4.48% थी. जिसमें एक महीने बाद नवंबर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. खाने-पीने की चीजों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को इसका कारण माना जा रहा है. फिलहाल आम लोगों को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इसीलिए दिसंबर के आंकड़े भी इसी तरह के नजर आ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)