advertisement
सरकार की तरफ से अक्टूबर महीने के खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि अक्टूबर 2021 में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.48% हो गई. जो पिछले महीने सितंबर में 4.35% थी.
पिछले कुछ महीनों में खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट देखी जा रही थी, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि अक्टूबर के महीने में भी खुदरा महंगाई दर में गिरावट आ सकती है. इसके लिए एक सर्वे भी कराया गया था, जिसमें खुदरा महंगाई दर 4.32 प्रतिशत रहने का अनुमान था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)