advertisement
देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार खाने-पीने की चीजों से लेकर काम में आने वाली लगभग हर चीज महंगी हो रही है. ताजा सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में महंगाई पिछले 16 महीने के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. सरकार द्वारा जारी महंगाई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई में फरवरी के मुकाबले मार्च में 14.49 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. फरवरी के महीने में खुदरा महंगाई 6.07 प्रतिशत थी जो मार्च में बढ़कर 6.95 फीसदी हो गई.
मार्च के महीने में लगातार तीसरी बार खुदरा महंगाई दर आरबीआई द्वारा तय किए गए टार्गेट से ज्यादा रही. आरबीआई ने सरकार को खुदरा महंगाई दर 2 से 6 प्रतिशत के बीच में रखने को कहा है.
मार्च के महीने में खाने-पीने के चीजों में 7.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला. फरवरी में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 5.85 फीसदी पर रही थी. ईंधन और बिजली की खुदरा महंगाई दर 8.73 फीसदी से घटकर 8.27 फीसदी पर रही है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)