advertisement
सरकार की तरफ से जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.93 फीसदी रही. जो जून में 6.09 फीसदी थी. मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खाद्य महंगाई दर बढ़कर 9.62 फीसदी रही. ये दर इससे एक महीने पहले यानी जून में 8.72 फीसदी थी.
बता दें कि साल की शुरुआत में खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी तक पहुंच गई थी. जिससे पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया था. इसके बाद लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते अप्रैल और मई के आंकड़े सरकार की तरफ से जारी नहीं किए गए. मार्च के बाद जून और जुलाई की महंगाई दर के आंकड़े सामने आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)