advertisement
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एक्सिस जैसे देश के बड़े बैंकों ने अब कैश ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा ये बैंक अब उन सुविधाओं के लिए भी चार्ज करेंगे, जिनका लाभ अबतक मुफ्त में मिल रहा था. बैंकों की मानें तो ट्रांजेक्शन चार्ज कैश ट्रांजेक्शन में कमी लाने को लेकर बढ़ाया जा रहा है.
वहीं केंद्र सरकार ने एसबीआई से मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर लगने वाले चार्ज पर फिर से विचार करने के लिए कहा. साथ ही प्राइवेट बैंकों से कहा है कि वे निकासी पर लगने वाले चार्ज के बारे में पुनर्विचार करें.
ये सारे नियम सेविंग और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर लागू किए जाएंगे. मतलब आपका पैसा, आपकी कमाई पर बैंक के सरचार्ज की मार पड़ने वाली है.
आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक किन सुविधाओं के लिए लगाएगा चार्जः
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने हालही में अपने अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाली पेनल्टी में इजाफा किया था. अब आने वाली 1 अप्रैल से एटीएम समेत अन्य सेवाओं के बदले लिए जाने वाले चार्ज में भी बदलाव किया गया है.
हालांकि एसबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर आपके अकाउंट में 25,000 से अधिक बैलेंस है तो वह अपने एटीएम से कैश निकासी पर कोई चार्ज नहीं लेगा. साथ ही, अगर आपके अकाउंट में एक लाख रुपये से ज्यादा का बैलेंस है तो दूसरे बैंकों के एटीएम से कैश विड्रॉल पर भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
इसके अलावा एसबीआई अपने उन डेबिट कार्ड होल्डर्स से एसएमएस अलर्ट का चार्ज भी लेगी, जिनके अकाउंट में तीन महीने तक 25,000 रुपये से कम होगा. इसके लिए कस्टमर से 15 रुपये प्रति तीन महीने पर चार्ज किया जाएगा.
एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने पांच मुफ्त कैश ट्रांजेक्शन देगा. इनमें डिपॉजिट और विड्रॉल दोनों ही शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक को किसी भी तरह का लेनदेन करने पर 95 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा.
एक्सिस बैंक के ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से 50,000 रुपये तक की कुल पांच मुफ्त कैश ट्राजेक्शन कर पाएंगे. इससे ज्यादा रकम की छठवीं ट्रांजेक्शन करने पर कस्टमर को प्रति एक हजार रुपये पर 2.50 रुपये चार्ज देना होगा. इस चार्ज को बढ़ाया भी जा सकता है.
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने कुल चार ट्रांजेक्शन फ्री देगा. इनमें डिपॉजिट और विड्रॉल दोनों ही शामिल हैं. इसके बाद अगली ट्रांजेक्शन से बैंक अपने ग्राहकों से 150 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन वसूलेगा.
नये चार्ज सेविंग और सैलरी दोनों ही अकाउंट्स पर लागू होंगे.
होम बैंक ट्रांजेक्शन में एक दिन में दो लाख रुपये तक विड्रॉल या डिपॉजिट करने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा प्रति एक हजार रुपये पर पांच रुपये का चार्ज वसूला जाएगा.
किसी दूसरे बैंक से एक दिन में 25000 रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करने पर प्रति एक हजार पर पांच रुपये वसूले जाएंगे.
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को अपने ही शहर में किसी ब्रांच से एक महीने में चार फ्री ट्रांजेक्शन करने की छूट देगी. इसके बाद प्रति एक हजार रुपये के ट्रांजेक्शन पर पांच रुपये तक का चार्ज देना होगा.
इस बैंक ने थर्ड पार्टी लिमिट को 50000 प्रति दिन रखा है.
नॉन-होम ब्रांच से पहला कैश विड्रॉल करने पर बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा. लेकिन इसके बाद विड्रॉल करने पर यह भी प्रति एक हजार रुपये पर 5 रुपये चार्ज करेगा.
शहर से बाहर कहीं से भी कैश डिपॉजिट करने पर ICICI प्रति एक हजार रुपये पर पांच रुपये चार्ज करेगा. जबकि मशीन के जरिए डिपॉजिट करने पर पहला डिपॉजिट फ्री होगा. इसके बाद अगला डिपॉजिट करने पर भी कस्टमर को प्रति एक हजार पर 5 रुपये चार्ज देना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)