advertisement
हरियाणा के रेवाड़ी में स्कूल को 12वीं तक कराए जाने की मांग को लेकर एक हफ्ते से भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं के आगे आखिरकार खट्टर सरकार झुक गई है. सरकार ने स्कूल को 12वीं तक किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में अनशन के चलते तबीयत बिगड़ने के बाद 10 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया है कि आने वाले दिनों में विद्यालय में नए प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी जाएगी. साथ ही 11वीं और 12वीं क्लास में बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी जाएगी.
हरियाणा में रेवाड़ी के गोठड़ा टप्पा गांव की बेटियों की मांग थी कि उनके स्कूल को 12वीं क्लास तक अपग्रेड करा दिया जाए. क्योंकि अभी छात्राओं को 10वीं से आगे की पढ़ाई करने के लिए तीन किलोमीटर दूर दूसरे गांव में जाना पड़ता है.
छात्राओं का कहना है कि दूसरे गांव में जाते वक्त रास्ते में कुछ मनचले उन्हें छेड़ते थे, जिस वजह से वो स्कूल नहीं जा पाती थी. इसलिए उन्होंने सरकार से मांग रखी कि उनके गांव में बारहवीं तक स्कूल बना दिया जाए.
छात्राओं का मानना है कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए जिस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा, वैसी परेशानी उनके छोटे भाई-बहनों को न हो.
बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने अनशन पर बैठी इन छात्राओं का कई बार हौसला बढ़ाया. तेज बहादुर ने भी छात्राओं का अनशन में सहयोग किया और सोशल मीडिया के जरिए छात्राओं के प्रदर्शन को सरकार तक पहुंचाया.
देखिए तेज बहादुर का पोस्ट और वीडियो-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)