Home News India फ्रांस में सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाईं, तो जल उठा पेरिस
फ्रांस में सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाईं, तो जल उठा पेरिस
तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़क पर उतर आए युवा और दंगा फैल गया
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
पेरिस में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान 23 पुलिसकर्मी समेत 133 लोग घायल हो गए
(फोटो: AP)
✕
advertisement
फ्रांस की राजधानी पेरिस में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया, तो विरोध में हजारों लोग सड़क पर आ गए. बड़ी संख्या के लोगों के सड़क पर उतरने के बाद भयानक दंगा हो गया. तोड़फोड़ की गई, कई चीजों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान 23 पुलिसकर्मियों समेत 133 लोग घायल हो गए. पुलिस ने करीब 400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
फ्रांस के गृह मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को हुए इस विरोध प्रदर्शन में करीब 36,500 लोग शामिल हुए, जबकि इससे पहले इसी तरह के हुए एक और प्रदर्शन में 53,000 लोगों ने हिस्सा लिया था. उसके एक सप्ताह पहले हुए प्रदर्शन में करीब 1,13,000 लोग शामिल हुए थे.
फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफ कैस्टनर ने बताया कि 1500 उपद्रवी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे करीब 200 लोगों के ग्रुप में घुस गए और चैम्पस एलिसीस के पास उग्र हो गए.
प्रदर्शनकारियों ने कारों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की(फोटो: AP)
शनिवार के प्रदर्शन में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं(फोटो: AP)
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे(फोटो: AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस दौरान 6 इमारत, 130 से ज्यादा अस्थायी बार्केड और 112 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया(फोटो: AP)
दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था फ्रांस में महंगाई बढ़ने पर लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की(फोटो: AP)
17 नवंबर से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और सोशल मीडिया के कारण पूरे देश में फैल गया(फोटो: AP)
पेरिस में आर्क डि ट्रायम्फ के पास हिंसक प्रदर्शन के बाद जली हुई मोटरसाइकिलों को हटाते स्थानीय लोग(फोटो: AP)
पेरिस में आर्क डि ट्रायम्फ के पास मार्केट के बाहर लाइन से खड़ी जली हुई कारें(फोटो: AP)