मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नारायणमूर्ति के दामाद, ऋषि सुनाक बने ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री

नारायणमूर्ति के दामाद, ऋषि सुनाक बने ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री

यूके के प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नारायणमूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनाक
i
नारायणमूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनाक
(फोटो: ऋषि सुनाक/फेसबुक)

advertisement

इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति के दामाद, ऋषि सुनाक को ब्रिटेन का नया वित्त मंत्री बनाया गया है. साजिद जाविद के इस्तीफा देने के बाद उन्हें ब्रिटेन का नया चांसलर ऑफ द एक्सचेकर (Chancellor of the Exchequer) नियुक्त किया गया. यूके के प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई. चांसलर ऑफ द एक्सचेकर का पद वित्त मंत्री के बराबर होता है.

ब्रिटेन के वित्त मंत्री साजिद जाविद ने ब्रेग्जिट के कुछ हफ्तों बाद 13 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था. एक महीने बाद वो सरकार का वार्षिक बजट पेश करने वाले थे.

39 साल के सुनाक इससे पहले ट्रेजरी में मुख्य सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने हैम्पशायर विंचेस्टर कॉलेज और ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स, फिलॉसफी और इकनॉमिक्स की पढ़ाई की है. सुनाक के पास अमेरिका की स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री भी है.

भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री

ब्रिटेन को बोरिस जॉनसन सरकार में सुनाक, भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री हैं. प्रीति पटेल ब्रिटेन की गृह सचिव हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Feb 2020,06:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT