advertisement
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिनर पार्टी का बहिष्कार किया है. मीसा ने कहा है कि बिहार में बच्चे मर रहे हैं, ऐसे में वह पीएम की डिनर पार्टी में शामिल नहीं होंगी. बता दें, बिहार में इंसेफेलाइटिस से अब तक 118 मासूमों की मौत हो चुकी है.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसदों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है. दूसरी बार एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम मोदी डिनर पार्टी में सभी सांसदों से मुलाकात करेंगे.
आरजेडी ने पीएम मोदी की डिनर पार्टी का बहिष्कार किया है. आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी की डिनर पार्टी में जाने से इनकार किया. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को नसीहत देते हुए कहा-
बता दें, संसद में आरजेडी के केवल दो सांसद हैं. आरजेडी से मीसा भारती और मनोज झा राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, लोकसभा में आरजेडी का एक भी सांसद नहीं हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में आरजेडी एक भी लोकसभा सीट जीत नहीं पाई है. मीसा भारती ने राज्यसभा सांसद होते हुए भी पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि, बिहार में बुखार से अब तक 118 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है. ऐसे में विपक्ष लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर रहकर इस्तीफे की मांग कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)