advertisement
राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. मौके पर बचाव कार्य में जुटे विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि 12 जली हुई बॉडी निकाली गई हौ और 26 लोगों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भांडी गांव के पास ट्रेलर और निजी ट्रैवल्स बस में टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग गई. रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसा हुआ.
हादसे में घायल हुए लोगों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन मौके पर है. नगर परिषद की दमकलों ने आग पर काबू पा लिया है. ट्रेलर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि कुछ देर में ही बस जलकर खाक हो गई.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए तेजी से बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने भी हादसे पर खेद जताते हुए मृतकों के परिवारवालों को मुआवजा देने का ऐलान किया है- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)