advertisement
चंडीगढ़ में आईएएस अफसर की बेटी के साथ हुए छेड़छाड़ मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्हें बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ होती है, उसका पीछा किया जाता है, लेकिन आरोपियों का कुछ नहीं होता क्योंकि वो बीजेपी नेता का बेटा है.
वाड्रा ने ये भी लिखा है कि उस लड़की के बारे में जिस तरह से सोशल मीडिया पर कमेंट लिखे जा रहे हैं वो सही नहीं हैं. हरियाणा के सीएम ने इस घटना के बारे में जो बयान दिया वो निंदनीय है. ऐसी घटना पर किसी तरह की सफाई नहीं पेश की जा सकती.
क्या है पूरा मामला?
हरियाणा में वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने द क्विंट से बात करते हुए खुद पूरी घटना का जिक्र किया था-
शनिवार को हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन कुछ घंटों में ही आरोपी को जमानत दे दी गई थी.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)