Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रॉबर्ट वाड्रा अस्पताल में एडमिट, प्रियंका गांधी रातभर रहीं मौजूद

रॉबर्ट वाड्रा अस्पताल में एडमिट, प्रियंका गांधी रातभर रहीं मौजूद

रॉबर्ट वाड्रा को मेट्रो हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती किया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
रॉबर्ट वाड्रा को मेट्रो हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती किया गया है
i
रॉबर्ट वाड्रा को मेट्रो हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग में भर्ती किया गया है
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की तबीयत खराब हो गई, जिस वजह से उन्हें सोमवार की शाम को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक विभाग में उन्हें भर्ती किया गया है. उन्हें पीठ और पांव में दर्द की शिकायत थी. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अभी उनकी बीमारी के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है.

सोमवार को वो खुद चलकर अस्पताल आए थे, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कर लिया गया. रॉबर्ट वाड्रा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रॉबर्ट वाड्रा की तबीयत को देखते हुए कांग्रेस के कुछ नेता भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.

रॉबर्ट वाड्रा को देखने के लिए प्रियंका गांधी भी मेट्रो अस्पताल पहुंचीं और रातभर वो अस्पताल में ही रहीं.

मनी लॉन्ड्रिंग केस का कर रहे सामना

बता दें कि वाड्रा लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर क्षेत्र में 19 लाख पाउंड कीमत की संपत्ति खरीदने को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत जांच की जा रही है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाइकोर्ट से कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किए जाने की जरूरत है. वाड्रा के वकील ने ईडी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि एजेंसी जब कभी उनके मुवक्किल को बुलाती है, वह उसके सामने पेश होते हैं और उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT