Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे वाड्रा ने कहा- ‘मैं सच के साथ हूं...’

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे वाड्रा ने कहा- ‘मैं सच के साथ हूं...’

मंगलवार को ईडी के सामने पेश होने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने लिखी फेसबुक पोस्ट 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा ने लिखी फेसबुक पोस्ट 
i
मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा ने लिखी फेसबुक पोस्ट 
(फोटो: कामरान अख्तर/द क्विंट)

advertisement

बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए. इससे ठीक पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि वह सत्य पर टिके हुए हैं और आने वाले वक्त में उनका पक्ष भी दुनिया के सामने आ जाएगा.

मैं ईडी ऑफिस 13वीं बार जा रहा हूं, लगभग 80 घंटे उनके हर सवाल का जवाब दिया है, बीच में ही अनावश्यक ड्रामा किया जाता है, मेरी स्वास्थ्य संबंधी निजी जानकारियां सार्वजनिक की जाती हैं जो कि गलत है. मेरा जीवन अलग है और मैंने लगभग एक दशक तक बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, अपने स्वास्थ्य से लापरवाही की है, लेकिन मैं अपना समय उन लोगों के साथ बिताता हूं, जिन्हें जरूरत है, जो बीमार हैं, जो देख नहीं सकते हैं. अनाथ बच्चों के चेहरे पर जो हंसी आती है, उससे मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिलती है. शारीरिक स्थितियां बदल सकती हैं, लेकिन दिमाग नहीं बदल सकता. मैं सत्य पर अटल हूं और यह मेरी तरफ से आने वाले समय में एक किताब की तरह होगी जो दुनिया को मेरा नजरिया स्पष्ट और साफ कर सकेगी. 
रॉबर्ट वाड्रा, बिजनेसमैन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि वाड्रा लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर क्षेत्र में 19 लाख पाउंड कीमत की संपत्ति खरीदने को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं. इस बीच सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते 6 हफ्ते के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी. हालांकि, अदालत ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना करें.

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को अमेरिका और नीदरलैंड जाने की अनुमति देते हुए उन्हें यात्रा का कार्यक्रम सौंपने का निर्देश दिया. हालांकि वाड्रा को लंदन जाने की अनुमति नहीं मिली है. दरअसल ईडी ने आशंका जताई थी कि अगर वाड्रा को ब्रिटेन जाने की अनुमति दी गई तो वह सबूतों को नष्ट कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2019,11:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT