advertisement
दिल्ली में कालिंदी कुंज के पास रह रहे करीब 200 रोहिंग्या मुसलमानों के रिफ्यूजी कैंप में आग लग गई. आग से पूरा कैंप जलकर राख हो गया.
आग सुबह 3.30 पर लगी और आग पर काबू पाने में दमकल की 11 गाड़ियों को मशक्कत करनी पड़ी. सुबह 6.50 तक आग पर काबू पा लिया गया.
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इलाके में 46 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं जिसकी वजह से 228 लोगों को अपना आशियाना खोना पड़ा. हालांकि, आग में किसी व्यक्ति की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है लेकिन विकास नाम का एक शख्स झुलस गया. आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है. आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)
ये भी पढ़ें- भारत में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों का आखिर क्या होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)