Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहित की मां बोलीं- UP, पंजाब चुनाव में BJP के खिलाफ प्रचार करूंगी

रोहित की मां बोलीं- UP, पंजाब चुनाव में BJP के खिलाफ प्रचार करूंगी

रोहित वेमुला की मौत के बाद दलितों के हक के नाम पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.

द क्विंट
भारत
Published:
 रोहित वेमुला ने 17 जनवरी को खुदकुशी की थी (फोटो: द क्विंट)
i
रोहित वेमुला ने 17 जनवरी को खुदकुशी की थी (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला ने कहा है कि‍ वो यूपी और पंजाब चुनाव में बीजेपी के विरोध में प्रचार करेंगी. वे लखनऊ में 'आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति' के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं.

राधिका वेमुला ने मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बनाए गए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट को गलत करार दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एके रूपनवाल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित की मां ने रिजर्वेशन का फायदा उठाने के लिए अपने आपको दलित दिखाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: दलित नहीं था रोहित वेमुला- जांच पैनल ने UGC को सौंपी रिपोर्ट

'मेरा बेटा दलित था'

राधिका ने कमीशन की रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा, ‘मैं दलित हूं और मेरा बेटा भी दलित था. ये रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बंडारू दत्तात्रेय, बीजेपी के MLC रामचंद्र राव, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अप्पा राव और एबीवीपी के नेता सुशील कुमार को बचाने के लिए बनाई गई है.'

राधिका ने बीजेपी सरकार और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोहित और यूनिवर्सिटी के चार स्टूडेंट्स के खिलाफ साजिश की गई है. इसके खिलाफ वो खड़ी होगीं और यूपी और पंजाब में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगी.

जाति को लेकर विवाद

रोहित वेमुला की जाति को लेकर विवाद की शुरुआत इस साल जनवरी में ही शुरू हो गई थी, जब तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह दावा किया था कि रोहित दलित नहीं, ओबीसी था.

निजी कारणों से की थी आत्महत्या

दरअसल, एके रूपनवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रोहित वेमुला को यूनिवर्सिटी हॉस्टल से निकाले जाने का फैसला सही था. साथ ही रोहित ने निजी कारणों से आत्महत्या की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT