advertisement
रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला ने यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी, बंडारू दत्तात्रेय या यूनीवर्सिटी के वाइस चांसलर अप्पाराव के दबाव की वजह से सुसाइड नहीं की थी.
रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला की मौत की जांच के लिए गठित की गई जस्टिस रूपनवाला की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दिसंबर 2016 में ही जमा कर दी थी. मंगलवार को उन्हें सार्वजनिक किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया-
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रोहित एससी कैटेगरी से नहीं आता था. वह वड्डेरा समुदाय से था, जो ओबीसी कैटेगरी में आता है.
रोहित वेमुला और उनके तीन साथियों के हैदराबाद यूनीवर्सिटी के कैंपस में आने पर रोक लगा दी गई थी. उन पर एबीवीपी कार्यकर्ता सुशील कुमार से मारपीट का आरोप था. रोहिथ ने 17 जनवरी 2016 को सुसाइड की थी. इसके बाद देश भर में रोहित के समर्थन में प्रदर्शन हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)