Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बदहाल किसानों ने सड़क पर फेंके टमाटर, गाड़ियों और पांव से कुचला

बदहाल किसानों ने सड़क पर फेंके टमाटर, गाड़ियों और पांव से कुचला

रास्ते से गुजरने वाला हर शख्स किसानों का इस तरह का विरोध देखकर, कुछ समय के लिए हैरान रह गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
 गाड़ियों और पैरों से अपनी मेहनत की कमाई को कुचलकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
i
गाड़ियों और पैरों से अपनी मेहनत की कमाई को कुचलकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
(फोटो: ANI)

advertisement

बिहार के कुछ किसानों ने अपनी बदहाली को उजागर करने के लिए अपने खून-पसीने की कमाई को ही कुचल दिया. टमाटर का सही रेट नहीं मिलने के कारण रोहतास जिले के नाराज किसानों ने सड़क पर टमाटर फेंक दिया और फिर उसे गाड़ियों से कुचल दिया. बचे हुए टमाटर को किसानों ने अपने पैरों से भी कुचला.

किसानों का कहना है कि बाजार में उन्हें टमाटर का सही दाम नहीं मिल रहा है. किसानों ने कहा, "हम अपना खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसी वजह से सड़क पर हमें इस तरह विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है."

रास्ते से गुजरने वाला हर शख्स किसानों का इस तरह का विरोध देखकर, कुछ समय के लिए हैरान रह गया.

बता दें कि कर्जमाफी और फसल का सही दाम न मिलने के कारण देशभर के किसान काफी समय से आवाज उठा रहे हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में हजारों किसानों ने अपनी मांगो को लेकर नासिक से मुंबई तक 180 किलोमीटर पैदल मार्च निकाला था.

45 दिनों से धरने पर बुंदेलखंड के किसान

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के किसान बांदा के जिला मुख्यालय में लघु और सीमांत कृषि भूमि का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 45 दिनों से धरना दे रहे हैं. धरना दे रहे किसान अब तक आंदोलन की कड़ी में जल सत्याग्रह, पदयात्रा और सिर-मुंडन भी करा चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से उन्हें अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.

आंदोलन कर रहे किसान अब 'मरता क्या न करता' की स्थिति से गुजर रहे हैं. लिहाजा बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा की अगुआई में किसानों ने बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को संबोधित अपने खून से दो पन्नों का खत लिखा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
योगी आदित्यनाथ के नाम खून से लिखा गया खत(फोटो: IANS)

खत में लिखा गया है, "उत्तर प्रदेश अधिकतम जोत सीमा आरोपण अधिनियम-1960 की धारा-4 की उपधारा-2क में बुंदेलखंड की कृषि भूमि को दूसरे जनपदों की अपेक्षा ढाई गुना कम आंका गया है. यानी प्रदेश के दूसरे जनपदों की एक हक्टेयर जमीन की गणना बुंदेलखंड के ढाई हेक्टेयर जमीन के बराबर है. इस लिहाज से मानक भी दोगुना किया जाना किसान हित में होगा."

पिछले तीन दशकों से प्राकृतिक आपदा और सूखे का दंश झेल रहे किसान 'बुंदेलखंड किसान यूनियन' के बैनर तले डेढ़ महीने से यहां के अशोक लॉट तिराहे पर धरना दे रहे हैं. किसानों के प्रतिनिधि लखनऊ जाकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी मिले.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में क्यों उठ खड़े होते हैं किसान आंदोलन,जानिए असली वजह?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT