advertisement
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने शुक्रवार को 16 अक्टूबर के बाद होने वाली ग्रुप डी की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें परीक्षा केंद्र, तारीख के अलावा सारी डिटेल्स का ऐलान कर दिया गया है. रेलवे ने शुक्रवार शाम 5 बजे आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है.
उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल के लिए रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर चेक कर सकतें हैं. आपको को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की जानकारी 30 सितंबर को जारी करने वाला था, लेकिन किसी वजह से ऐलान नहीं हो पाया.
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार अपने रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Download CBT E-Call letter के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरी जानकारी डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी.
आरआरबी की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार इससे आगे की परीक्षाएं 29 अक्टूबर से शुरू होंगी और इन परीक्षाओं की डिटेल्स 18 अक्टूबर को जारी की जाएंगी.
ग्रुप डी के पदों पर सेलेक्शन के लिए दो परीक्षाएं आयोजित होंगी- सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट). सीबीटी पेपर में कुल 100 सवाल होंगे, जिनको हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं.
अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो अपनी तैयारियों को तेज कर लीजिए, परीक्षा के आयोजन में अब बहुत कम समय बचा है. अपनी तैयारी के साथ पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर भी सॉल्व करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)