Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ट्विटर ने जानबूझकर नहीं मानीं इंटरमीडियरी गाइडलाइन:रविशंकर प्रसाद

ट्विटर ने जानबूझकर नहीं मानीं इंटरमीडियरी गाइडलाइन:रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने यूपी की घटना का जिक्र करते हुए भी ट्विटर पर निशाना साधा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सरकार और ट्विटर के बीच टकराव फिलहाल थमता नहीं दिख रहा
i
सरकार और ट्विटर के बीच टकराव फिलहाल थमता नहीं दिख रहा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सरकार और ट्विटर के बीच टकराव फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. अब सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने ट्विटर पर हमला बोला है. प्रसाद ने 16 जून को ट्वीट कर कहा, ''यह हैरानी भरा है कि ट्विटर जो खुद को फ्री स्पीच के झंडाबरदार के रूप में चित्रित करता है, जब बात इंटरमीडियरी गाइडलाइन्स की आती है तो वो जानबूझकर अवज्ञा का रास्ता चुनता है.''

प्रसाद ने कहा है, ''इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्विटर सेफ हार्बर प्रावधान का हकदार है. हालांकि, इस मामले का साधारण तथ्य यह है कि ट्विटर 26 मई से लागू होने वाली इंटरमीडियरी गाइडलाइन्स का पालन करने में नाकाम रहा है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा,

  • ''ट्विटर को इनका अनुपालन करने के लिए कई मौके दिए गए थे, हालांकि उसने जानबूझकर अनुपालन न करने का रास्ता चुना है.''
  • ''कुछ परिदृश्यों में, सोशल मीडिया के प्रसार के साथ, एक छोटी सी चिंगारी भी आग का कारण बन सकती है, खासकर फेक न्यूज के खतरे के साथ. इंटरमीडियरी गाइडलाइन्स लाने के मकसदों में से एक यह भी था.''

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि चौंकाने वाली बात यह है कि ट्विटर देश के कानून के तहत अनिवार्य प्रक्रिया को स्थापित करने से इनकार करके यूजर्स की शिकायतों को दूर करने में नाकाम रहता है, इसके अतिरिक्त, वो अपने हिसाब से ही मैनिपुलेटेड मीडिया फ्लैग करने की नीति चुनता है.

उन्होंने यह भी कहा है, ‘’यूपी में जो हुआ वो फेक न्यूज से लड़ने में ट्विटर की मनमानी का उदाहरण था. जबकि ट्विटर अपने तथ्य जांच तंत्र के बारे में अति उत्साही रहा है, वो यूपी जैसे कई मामलों में कार्रवाई करने में नाकाम रहा है.’’

बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में ट्वीट को लेकर ट्विटर, कांग्रेस नेताओं, पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अयूब के खिलाफ FIR दर्ज की है. बुजुर्ग व्यक्ति ने दावा किया था कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इनकार किया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस का आरोप है कि ट्विटर ने मामले से जुड़े वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया.

सरकार और ट्विटर के बीच कई बार हुआ है टकराव

पिछले कुछ महीनों में ट्विटर और भारत सरकार के बीच कई बार टकराव हुए, जिनमें किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ टकराव भी शामिल है. दोनों के बीच तब भी टकराव की स्थिति बनी जब अमेरिकी कंपनी ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी के कई नेताओं के राजनीतिक पोस्ट को "मैनिपुलेटेड मीडिया" के तौर पर टैग कर दिया जिस पर केंद्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

मौजूदा टकराव नए आईटी नियमों को लेकर है, जिनके तहत बड़े सोशल मीडिया मंचों की ओर से भारत में मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करना आदि जरूरी है.

ट्विटर ने मंगलवार को कहा था कि उसने भारत के लिए अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त कर लिया है और जल्द ही अधिकारी का ब्योरा सीधे सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ शेयर किया जाएगा.

सरकार ने ट्विटर को कुछ दिन पहले दिए एक नोटिस में कहा था कि उसे सूचना प्रौद्योगिकी कानून संबंधी नए नियमों के अनुपालन का आखिरी मौका दिया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT