Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन मामले पर सच जानते हैं भागवत,बस उसका सामना करने का है डर: राहुल

चीन मामले पर सच जानते हैं भागवत,बस उसका सामना करने का है डर: राहुल

चीन को लेकर मोहन भागवत ने क्या-क्या कहा?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राहुल गांधी
i
राहुल गांधी
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत चीन के मामले पर सच जानते हैं, लेकिन वह उसका सामना करने से डरते हैं.

राहुल ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें चीन को लेकर भागवत का बयान दिया गया था.

राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘’अंदर ही अंदर भागवत सच जानते हैं. उनको सिर्फ इसका सामना करने का डर है. सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने इसकी अनुमति दे दी है.’’

हालांकि, एएनआई ने भागवत का जो बयान पहले जारी किया था, उसने बाद में उसमें करेक्शन किया और बताया कि अनुवाद में गलती हो गई थी.

चीन को लेकर भागवत ने क्या-क्या कहा?

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भागवत ने नागपुर से विजयादशमी के संबोधन में कहा, ''चीन ने सामरिक बल के गर्व में हमारी सीमाओं का अतिक्रमण करने की कोशिश की. भारत ही नहीं उसने ताइवान, वियतनाम, अमेरिका और जापान के साथ भी झगड़ा मोल लिया. इस बार भारत ने जो प्रतिक्रिया दी, उसके कारण वो सहम गया, उसे धक्का मिला.''

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘’भारत तनकर खड़ा हो गया. सेना ने वीरता का परिचय दिया, नागरिकों ने देशभक्ति का परिचय दिया. सामरिक और आर्थिक दोनों कारणों से वो ठिठक जाए, इतना धक्का तो उसे मिला. उसके चलते अब दुनिया के दूसरे देशों ने भी चीन को डांटना शुरू कर दिया.’’

भागवत ने कहा, ''हमको ज्यादा सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि जो नहीं सोचा था उसने (चीन), ऐसी परिस्थिति खड़ी हो गई. इस प्रतिक्रिया में वो (चीन) क्या करेगा, नहीं पता है. इसलिए इसका उपाय क्या है? सतत सावधानी, सजगता और तैयारी.''

आरएसएस के सरसंघचालक ने चीन को संदेश देते हुए कहा, ''हम सभी से मित्रता चाहते हैं. वो हमारा स्वभाव है, लेकिन हमारी सद्भावना को कमजोरी मानकर अपनी ताकत के प्रदर्शन से कोई भारत को झुका ले, यह हो नहीं सकता.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT