Home News India RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आरक्षण पर क्या बोला?
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आरक्षण पर क्या बोला?
Mohan Bhagwat ने कहा-"यह सम्मान देने के बारे में है न कि केवल वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के बारे में."
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
भारत को भारत रहना है तो उसे हिन्दू रहना ही होगा, अलग नहीं हो सकते- मोहन भागवत
(फाइल फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बुधवार, 6 सितंबर को कहा कि जब तक समाज में भेदभाव है, तब तक आरक्षण मिलता रहना चाहिए. एक प्रोग्राम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भेदभाव ना दिखते हुए भी समाज में मौजूद है.
हमने अपने ही साथी मनुष्यों को सामाजिक व्यवस्था में पीछे रखा. हमने उनकी परवाह नहीं की और ये सिलसिला 2000 साल तक चलता रहा. जब तक हम उन्हें समानता नहीं दे देते, तब तक कुछ विशेष उपाय करने होंगे और आरक्षण उनमें से एक है.
मोहन भागवत, RSS प्रमुख
उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक ऐसा भेदभाव हो रहा है. हम RSS में संविधान में शामिल किए गए आरक्षण को पूरा समर्थन देते हैं.
मोहन भागवत ने आगे कहा कि यह सम्मान देने के बारे में है न कि केवल वित्तीय या राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने के बारे में.
समाज के जिन वर्गों को भेदभाव का सामना करना पड़ा, अगर वे 2000 सालों तक पीड़ित रहे, तो हमें (जिन्हें भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा) अगले 200 सालों तक कुछ परेशानी क्यों नहीं झेलनी चाहिए?