advertisement
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग संभावित NRC और NPR को लेकर सरकार का भारी विरोध कर रहे हैं. सरकार अपने बचाव में कह रही है कि विपक्ष नागरिकता कानून पर भ्रम फैला रही है और इससे देश के मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है. अब आरएसएस के महासचिव भैयाजी जोशी ने ये भी बात दोहराई है.
जोशी ने कहा है कि नागरिकता कानून पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है और देश में मुसलमानों के साथ किसी तरह का भेदभाव या पक्षपात नहीं हुआ है.
नागपुर में संघ के हेडक्वॉर्टर्स में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण हुआ. इसके बाद जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा,
संशोधित नागरिकता कानून में श्रीलंका को शामिल न किए जाने का मुद्दा संसद में भी उठ चुका है. इसके बारे में जब भैयाजी जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वहां के लोगों को पहले नागरिकता दी गई है लेकिन अभी श्रीलंका में कोई धार्मिक उत्पीड़न नहीं हो रहा है.
नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को लेकर जोशी ने कहा कि इसे संसद के दोनों सदनों ने पास किया है इसलिए सब को इसे मानना चाहिए. जोशी ने कहा, "इसे गंभीरता से समझे बिना गलत जानकारी फैलाई जा रही है. अगर CAA के पीछे की भावना ठीक से समझी जाए तो इसका विरोध नहीं होगा."
RSS इस कानून का बचाव कर रही है और इस पर जागरूकता के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित करने का रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)