Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 RSS की 3 दिन की लेक्चर सीरीज, अनु मलिक और नवाजुद्दीन भी पहुंचे

RSS की 3 दिन की लेक्चर सीरीज, अनु मलिक और नवाजुद्दीन भी पहुंचे

संघ के कार्यक्रम से विपक्षी दलों के नेताओं ने बनाई दूरी

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
i
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
(फोटो: Reuters)

advertisement

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय लेक्चर सीरीज सोमवार से शुरू हो रही है. संघ की इस लेक्चर सीरीज के केंद्र में हिंदुत्व होगा. संघ की ओर से चालीस राजनीतिक दलों को न्योता भेजा गया था. हालांकि, इस कार्यक्रम में विपक्ष के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना कम है.

इस कार्यक्रम में तीनों दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रीय महत्व के अलग-अलग समसामयिक विषयों पर संघ का विचार रखेंगे.

किस विषय पर होगी चर्चा?

कार्यक्रम का शीर्षक 'भविष्य का भारत : आरएसएस का दृष्टिकोण' रखा गया है. आरएसएस के प्रमुख प्रवक्ता अरुण कुमार ने कहा, "आज भारत अपना दुनिया में विशेष स्थान फिर से हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. आरएसएस मानता है कि समाज के बड़े तबके की निराशा बढ़ रही है, जिसमें बुद्धिजीवी और युवा भी शामिल हैं जो आरएसएस के विभिन्न मुद्दों पर नजरिया जानना चाहते हैं."

उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम हमारे विचार को प्रस्तुत करने के लिए है, यह बताने के लिए है कि हम उन मुद्दों को कैसे देखते है, जिसे विपक्ष हमें और सरकार को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है."

बीजेपी और आरएसएस नेता सोमवार को बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालातों और 'लेफ्ट लिबरल' विचारधारा का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. आरएसएस के ज्वॉइंट जनरल सेक्रेटरी कृष्णगोपाल बीजेपी नेता राम माधव, राम लाल और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और महेश शर्मा के साथ मंथन करेंगे. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं.

संघ के शीर्ष नेता इस बैठक में उन लेखकों के साथ भी चर्चा करेंगे, जो संघ की विचारधारा के अलावा, हिंदुत्व, अभिव्यक्ति की आजादी, भारतीय संस्कृति के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर जैसे मुद्दों पर स्पष्ट विचार रख सकें.

क्या बोले विपक्षी दलों के नेता?

सीपीआई ने कहा है कि येचुरी यात्रा पर हैं और आरएसएस की तरफ से कोई आमंत्रण भी नहीं आया है. वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर आरएसएस पर कटाक्ष किया है.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "आरएसएस और बीजेपी आमंत्रण भेजने को लेकर फर्जी खबर फैला रहे हैं, जैसे मानो यह किसी सम्मान का कोई मेडल हो." सुरजेवाला ने कहा, "इस तरह का कोई आमंत्रण कांग्रेस पार्टी को नहीं मिला है और यह कोई सम्मान का पदक नहीं है. उनके अंतर्निहित घृणा के एजेंडे से सभी लोग वाकिफ हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RSS की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आरएसएस की बैठक में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा, "मुझे आरएसएस के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है. मैंने केवल सरदार पटेल द्वारा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पढ़ा है और उस पैराग्राफ को पढ़कर, मेरे पास बैठक में भाग लेने का साहस नहीं है."

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा इस बात पर जोर देता हूं कि सभी को उन मामलों के बारे में कम से कम पढ़ना चाहिए, जिसे सरदार पटेल ने प्रतिबंधित किया था. यह सुनिश्चित करेगा कि उन्होंने जो कुछ भी उस समय कहा था, वह स्थिति आज भी बनी हुई है."

कौन-कौन शामिल होगा

इस इवेंट के लिए करीब 500 मेहमानों को न्योता भेजा गया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं. वहीं एशियाई देशों को भी न्योता भेजा गया है, लेकिन पाकिस्तान से किसी को भी नहीं बुलाया गया है.

अलग-अलग धर्म से जुड़े लोगों को भी इस कार्यक्रम में न्योता दिया गया है. हालांकि इस कार्यक्रम में मीडिया को न्योता नहीं दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2018,11:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT