advertisement
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर वी पुतिन ने गुरुवार को फोन पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और पुलवामा आतंकवादी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.
प्रधानमंत्री ने सीमा पार आतंकी हमलों के खिलाफ अपने हितों की रक्षा के लिए भारत के प्रयासों के लिए रूस के निरंतर समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया.
साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में विशेष रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए एक स्तंभ के रूप में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को फिर से दुहराया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पार आतंकी हमलों के खिलाफ अपने हितों की रक्षा के लिए भारत के प्रयासों के पर रूस के समर्थन के लिए आभार जताया. दोनों नेताओं ने आतंकवाद को समर्थन बंद करने मुद्दे पर आपसी सहमति जताई.
दोनों नेताओं ने सहमति जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग से उनकी स्पेशल और प्रिविलेज स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप को मजबूती मिलेगी.
राष्ट्रपति पुतिन ने इस वर्ष के अंत में व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकनोमिक फोरम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को फिर से आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निमंत्रण का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक सहयोग के महत्व को दर्ज पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस नए आर्थिक सहयोग में रूस का सुदूर पूर्वी हिस्सा भी शामिल है.
दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की, कि आतंकवाद को रोकने के लिए सभी देशों को साथ आना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)