advertisement
यूक्रेन पर रूसी के हमले (Russia attack on Ukraine) के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों के रेस्क्यू के लिए चलाए गए ऑपरेशन गंगा पर जानकारी देने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बुधवार, 9 मार्च को एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में पीयूष गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पूरी प्रक्रिया की निगरानी की और सिर्फ भारतीय ही नहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के लोगों को भी वापस लाया गया है.
केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि
पीयूष गोयल भारत के रेस्क्यू ऑपरेशन को अमेरिका सहित किसी भी अन्य देश की तुलना में 'अद्वितीय' कहा है. उन्होंने बताया कि अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सिर्फ यूक्रेन छोड़ने की 'सलाह जारी' की.
पीयूष गोयल ने दावा किया कि “हमारी पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने यूक्रेन में फंसे 18.5 हजार छात्रों के परिवारों से संपर्क किया. उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और केंद्र सरकार को अपनी शिकायत भेजी.”
हालांकि दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
यह बयान तब आया है जब भारत यूक्रेन से रेस्क्यू के अंतिम चरण में है. भारत सरकार के अनुसार सूमी से भारतीयों का अंतिम समूह अगले कुछ दिनों में पहुंच जाएगा.
“हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि छात्रों के अंतिम बैच ने युद्ध के केंद्र (पूर्वी यूक्रेन) को छोड़ दिया है और पश्चिमी यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं, वे जल्द ही पड़ोसी देशों में प्रवेश करेंगे और वहां से निकाले जाएंगे”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)