Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की कमान,पटनायक के बाद संभालेंगे पद

एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस की कमान,पटनायक के बाद संभालेंगे पद

श्रीवास्तव अमूल्य पटनायक के बाद कमिशनर के पद को संभालेंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एसएन श्रीवास्तव
i
एसएन श्रीवास्तव
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के अगले कमिश्नर होंगे. फिलहाल दिल्ली पुलिस में कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को अपनी कुर्सी खाली कर देंगे. उन्हें केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक महीने का सेवा-विस्तार दिया था, जोकि 29 फरवरी 2020 को पूरा हो रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कहा है, ''स्पेशल सीपी के तौर पर दिल्ली पुलिस में पोस्टेड एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया है, जो 1 मार्च से प्रभावी होगा.''

कई साल से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष निदेशक (प्रशिक्षण) पद पर तैनात एसएन श्रीवास्तव (आईपीएस, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, 1985 बैच अग्मूटी कैडर) मंगलवार को मूल कैडर (दिल्ली पुलिस) में रातों-रात वापस बुला लिए गए थे.  

दिल्ली में श्रीवास्तव को तब अचानक बुलाया गया, जब उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफरबाद, सीलमपुर, चांद बाग, भजनपुरा, करावल नगर, खजूरी खास और बाबरपुर इलाके हिंसा की आग में जल रहे थे. मंगलवार को श्रीवास्तव को सीआरपीएफ से अचानक वापस लाकर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) बनाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Feb 2020,11:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT